Bhinmal news भाविप के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 8 जुलाई को
![]() |
Oath-taking-ceremony-of-BVP-officebearers-on-8th-July |
Bhinmal news भाविप के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 8 जुलाई को
माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 जुन 2023 ) Bhinmal news भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा के सदस्यो की आम बैठक का आयोजन नीलकंठ महादेव मंदिर में किया गया।
उक्त बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डॉ अक्षय बोहरा द्वारा की गई । बैठक में शाखा स्तर पर सामाजिक सरोकार एवं सामाजिक समरसता से जुड़े हुए कार्यों को गति देने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव संदीप देसाई ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आगामी 8 जुलाई को रखा गया है l इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉ अक्षय बोहरा ने मानवीय सेवा से जुड़े हुए प्रकल्पो के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर आम लोगों के लिए मेडिकल कैंप के आयोजन का सुझाव भी दिया l
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी डॉ प्रेमराज परमार, संरक्षक नेनाराम चौहान, पूर्व अध्यक्ष मीठालाल जांगिड़, परसराम कंसारा, दिनेश जालोरी, शैलेश दवे, सुमित बाहेती, डॉ जगदीश बलौत, प्रकाशचंद सोनी, जितेन्द्र सोनगरा, रोहित परमार, दिनेश भाटी, नारायणलाल जांगिड, दिनेशकुमार, महेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें