JALORE NEWS सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें-अतिरिक्त जिला कलक्टर
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - Weekly review meeting concluded
जालोर ( 26 जुन 2023 ) JALORE NEWS अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मनरेगा, उच्च शिक्षा, कृषि, ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट, श्रम एवं अन्य विभागों की लंबित परिवोदनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर लंबित परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 181 पर प्राप्त आमजन की समस्या एवं परिवेदनाओं के संबंध में उचित कार्यवाही कर उनके निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की माहवार रैंकिंग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी परिवेदनाओं के निस्तारण के औसत समय में कमी लाने का प्रयास करें जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को शीघ्र ही राहत मिल सकें साथ ही आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण हो सकें।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर नियमित प्रभावी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिल सकें।
-----------------------------------
बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्विति को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बिन्दुवार बीस सूत्री कार्यक्रम की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित किये जाने की बात कही। उन्होंने विभागवर लक्ष्यानुरूप प्रगति पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियता महेश व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा , सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी चुन्नीलाल परिहार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अब नया अंदाज़ में खबर
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें