JALORE NEWS बागरा में विप्र महाकुंभ को लेकर बांटे पीले चावल
Yellow-rice-distributed-for-Vipra-Mahakumbh-in-Bagra |
JALORE NEWS बागरा में विप्र महाकुंभ को लेकर बांटे पीले चावल
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 15 जुन 2023 ) JALORE NEWS बागरा में गुरुवार को विप्र फाउंडेशन कि बैठक ठाकुरजी मंदिर में विप्र फाउंडेशन राजस्थान राज्य प्रभारी उमेश तिवाड़ी, जालोर जिला संरक्षक पोकरमल दाधीच,ब्लाक अध्यक्ष दिलिप कुमार भट्ट कि मौजूदगी आयोजित हुई।
बैठक में राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के सचिव बगसिंह राजपुरोहित ने विप्र समाज बन्धुओं का स्वागत किया। तथा बैठक में आगामी 18 जून को जिला मुख्यालय जालोर के मलकेश्वर मठ में आयोजित होने वाले जोधपुर संभाग स्तरीय नवम विशाल विप्र महाकुंभ में भाग लेने के लिए विप्र समाज बन्धुओं को आमंत्रण पत्रिका वितरित कर पीले चावल बांटकर महाकुंभ में शामिल होने को लेकर निमंत्रण देकर स्थानीय समाज बन्धुओं को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी ।
इस अवसर पर वेलसिंह राजपुरोहित, धर्मसिंह, शिवनाथसिंह, जोरसिंह, भंवरलाल,पुनमसिंह, शान्तिलाल,उदयसिंह, बगसिंह, हरसनसिंह,तोलसिंह,रतनसिंह,तलसुरसिंह,नारायणसिंह , पहाड़सिंह राजपुरोहित, मनोज शर्मा,खेमराज दवे,धनराज रावल, सुरेशकुमार,पेलादराम,कैलाशकुमार, बंशीलाल,घेवरचंद भट्ट,कान्तिलाल, यशवंत शर्मा ,लेखराज , पुखराज राजपुरोहित आदि कई विप्र समाज बन्धु मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें