JALORE NEWS 15 वी बार किया रक्तदान
Donated-blood-for-the-15th-time |
JALORE NEWS 15 वी बार किया रक्तदान
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 10 जुन 2023 ) जालोर सरकारी अस्पताल में कल रात्री अमर्जेन्सी डिलेवरी केस में किया 15 वी बार रक्तदान।
जालोर सरकारी अस्पताल में इधर उधर भटक रहे रमकु देवी पत्नी छोटाराम गांव साफ़ाड़ा निवासी को डिलेवरी के लिए ' बी ' पोसिटिव रक्त की जरूरत पड़ी जिसमे सुबह से आये पेसेंट को ब्लड़ बैंक जाने पर भी ब्लड़ नही मिल पाया क्यों कि कई समय से आ रहे बी पोसिटिव के केस के कारण ब्लड़ बैंक में भी रक्त की बहुत कमी हो गई है जिसमे पेसेंट सुबह से इधर उधर रक्त की तलाश में घूम रहा था जिसमे शाम हो चुकी थी और डिलेवरी में देर भी हो रही है ऑपरेशन के चलते डॉक्टर भी जल्दी कर रहे थे तो पेशेंट ओर परेशान हो गया थका हारा वो ब्लड़ बैंक जाकर बैठ गया तभी सरकारी अस्पताल के ब्लड़ बैंक में कार्यरतरत कम्प्यूटर ऑपरेटर जावेद खान का फ़ोन 'जालोर ब्लड़ डोनर के संरक्षक नितेश भटनागर' के पास फ़ोन आता है केस को सज्ञान में लेते हुए नितेश ने कई जनों को फ़ोन किया जिसमें प्रेम कुमार से बात हुई जो कि सिरोही गए हुए थे और वहां से जालोर आ रहे थे और उन्होंने बोला में जालोर आते ही अपना रक्तदान कर दूंगा।
समय चलते रात हो गई फिर भी हमारे जांबाज रक्तमित्र जालोर ब्लड़ बैंक आकर उस गरीब महिला के लिए रक्तदान किया। प्रेम कुमार ने कहाँ कि ये मेरा 15 वी बार रक्तदान है उन्होंने बताया कि जालोर ब्लड़ डोनर संरक्षक नितेश भटनागर के साथ रक्तदान का काम करते हुए बहुत अच्छा लगता है जो कि हर समय अपना हर वक्त रक्तदान के लिए ही देते है और में उनके एक फोन पर आ जाता हूं कभी ये नही पूछा कि पेसेंट कोन है और कहां के है बस उनकी सेवा देख तुरंत खड़े हो जाते है। छोटाराम अपनी पत्नी के लिए रक्त लेकर बड़ा ही खुश हुआ और उनकी आँखों मे से पानी आ गया और उन्होंने सभी टीम वालो को धन्यवाद किया कहाँ आप सभी मेरे लिए भगवान का रूप बन कर आये हो आपकी सेवा को में नमन करता हूँ।
नितेश भटनागर ने बताया कि कई समय से जालोर ब्लड़ बैंक में रक्त की काफी समस्या चल रही है समय समय पर कई रक्तदान शिविर भी लगाए गए है मगर कुछ समय से बी पोसिटिव के केस बहुत ज्यादा आने से अमर्जेन्सी में रक्त ऐवलेबल नही हो पा रहा है तथा परिवार के जागरूक ना होने से ओर समस्या आती है।
ऐसे में हम सभी जालोर वासियों को रक्तदान के प्रति जागरूक होना और लोगो को जागरूक करना भी जरूरी है जिससे किसी भी पेसेंट को रक्तदान करने में कोई दिक्कत न हो।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें