Raniwada news विधानसभा रानीवाड़ा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक आयोजित
![]() |
Tiffin-meeting-of-senior-workers-of-Vidhansabha-Ranivada-organized |
Raniwada news विधानसभा रानीवाड़ा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक आयोजित
रिर्पोटर ईश्वर परिहार जसवंतपुरा
रानीवाड़ा ( 10 जुन 2023 ) Raniwada news मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण महासंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अभियान से जुड़ने को कहा है। महासंपर्क अभियान के तहत आज रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं परिचर्चा बैठक का पहाड़पुरा में रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक देवल ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केन्द्र की मोदी सरकार ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उससे देश के गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़े, महिला, युवा, किसान, मजदूर सभी को लाभ मिला है और उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है। हर वर्ग और हर व्यक्ति तक मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। इस वर्ष हमारे प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि हर लाभार्थी और हर व्यक्ति तक केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को पहुंचाया जाये।
इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम घर-घर तक जाकर महासंपर्क अभियान को सफल बनाये। बैठक को कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें