Raniwada news पूर्व जिला प्रमुख जालोर ऊक सिंह देवल की पुण्यतिथि मनाई
![]() |
Celebrated-the-death-anniversary-of-former-district-chief-Jalore-Uk-Singh-Deval |
Raniwada news पूर्व जिला प्रमुख जालोर ऊक सिंह देवल की पुण्यतिथि मनाई
रिर्पोटर ईश्वर परिहार जसवंतपुरा
रानीवाड़ा ( 10 जुन 2023 ) Raniwada news पूर्व जिला प्रमुख जालोर स्व0 ऊक सिंह देवल की पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक गांव पहाड़पुरा में श्रृद्धांजली सभा एवं प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरूवार रात्रि को भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। स्व0 देवल के छोटे भाई रानीवाड़ा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने कहा कि आज भाईसाहब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके काम, विचार और संस्कार सदा हमारे साथ बने रहेंगे। पूरे जिले के लोगों में भाईसाहब के प्रति जो अगाध आस्था है वो उनके किए गए जनहित और गरीब कल्याण के कार्यों का प्रतिफल है।
उनके प्रति जिलेवासियों का जो प्रेम है उसके कारण आज पूरे जिलेभर से लोग उनको श्रृद्धांजली देने दूर-दूर से पहाडपुरा आए हैं। भाईसाहब ने गरीबों, वंचितों और शोषितों की सदा मदद करने का काम किया था विशेषकर कर्मचारियों के प्रति उनका जो लगाव था वो किसी से छुपा नहीं है, मेरा प्रयास रहेगा कि मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलकर जनसेवा के कार्यों करता रहूं। स्व0 देवल के पुत्र जितेन्द्र सिंह देवल ने इस कार्यक्रम को देवल परिवार के लिए एक भावुक क्षण बताया और जिलेभर से श्रृद्धांजली देने पधारे लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें