BADMER NEWS घर से गहने चुराने की वारदात का खुलासा, शत प्रतिशत माल बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
![]() |
100-success-in-recovery-of-goods-one-accused-arrested |
BADMER NEWS घर से गहने चुराने की वारदात का खुलासा, शत प्रतिशत माल बरामद करने मे सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर ( 3 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS राजस्थान के बाड़मेर जिले में दिनांक 26.06.2023 को प्रार्थी श्री हरीराम विश्नोई निवासी विष्णुधाम धोरीमन्ना ने पुलिस थाना धोरीमन्ना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.06.2023 को मेरे बड़े भाई हीराराम की पुत्री की शादी थी हम सभी परिवारवाले शादी मे गये हुऐ थेl
जिसकों लेकर ढाणी धोरीमना मे रहवासी ढाणी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के प्रकरण मे एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत चुराया गया गहना बरामद करने मे सफलता हासिल की है। वही उसके पास गहना सोने की तेगड करीब 6 तोला, चांदी का गहना करीब एक किलो इस प्रकार शत प्रतिशत माल बरामद किया गया है। फिल्हाल जांच की जा रहीं हैं। आरोपी को जेल में भेजा दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री सुभाशचन्द खोजा, पुलिस उप तअधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवी सहाय मीणा के सुपरविजन में श्री सुखराम विश्नोई उप निरीक्षक थानाधिकारी धोरीमना के निर्देशन मे श्री सोहनलाल उप निरीक्षक मय टीम द्वारा सरहद अजाणियो की ढाणी धोरीमना मे रहवासी ढाणी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के प्रकरण मे एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत चुराया गया गहना बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 26.06.2023 को प्रार्थी श्री हरीराम विश्नोई निवासी विष्णुधाम धोरीमन्ना ने पुलिस थाना धोरीमन्ना पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.06.2023 को मेरे बड़े भाई हीराराम की पुत्री की शादी थी हम सभी परिवारवाले शादी मे गये हुऐ थे शादी के बाद वापस घर आकर घर में सार संभाल करने पर पता चला कि अज्ञात मुलजिम द्वारा कमरे का ताला कटर से काटकर तथा कमरे में रखे सोने चांदी के आभुषण चुराकर ले जाना वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
श्री सुखराम विश्नोई उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना के नेतृत्व मे श्री सोहनलाल उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण की वारदात का खुलासा करने हेतु आसूचना का संकलन कर अज्ञात आरोपी की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम का गठन कर आसूचना व तकनीकी सहायता से संदिग्ध लोगो को चयनित कर पूछताछ की गई, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध सुरेश पुत्र रामजीवन जाति विश्नोई निवासी अजाणियो की ढाणी धोरीमना को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करने पर मुल्जिम सुरेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से चुराया गया गहना सोने की तेगड करीब 6 तोला, चांदी का गहना करीब एक किलो इस प्रकार शत प्रतिशत माल बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
पुलिस टीमः-
01.श्री सुखराम विश्नोई उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
02.श्री सोहनलाल उप निरीक्षक पुलिस थाना धोरीमना।
03. श्री जगाराम कानि 1420 आसुचना अधिकारी पुलिस थाना धोरीमना
04. श्री चेतनराम कानि 1616 पुलिस थाना धोरीमना
05. श्री रेशमाराम कानि 1819 पुलिस थाना धोरीमना
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें