RANIWADA NEWS गुरु पूर्णिमा पर रहा मेले जैसा माहौल
![]() |
Fair-like-atmosphere-on-Guru-Purnima |
RANIWADA NEWS गुरु पूर्णिमा पर रहा मेले जैसा माहौल
पत्रकार टिकमपाल रानीवाडा
रानीवाड़ा ( 3 जुलाई 2023 ) RANIWADA NEWS घने बादलों से सोमवार के पुरे दिन मौसम खुशनुमा रहा। इसके चलते गुरु पर्व के अवसर पर मठों व मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा।
इस त्योहार पर अपने गुरू का आशिर्वाद लेने के लिए भक्त कतारों में लगे नजर आए। वहीं गुरु मंदिरों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। चारों ओर फैली हरियाली के बीच गुरु प्रवचनों ने वातावरण को ओर सुगन्धित कर दिया। वहीं उपखण्ड मुख्यालय के राजपूरा तलहटी पर स्थित बाबा रामदेव आश्रम पर मठाधीश श्री नरोत्तम दास महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।
इस दौरान भोजन प्रसाद की व्यवस्था करने के लिए लाभार्थी लाधुराम, मुकेश कुमार, जयंती लाल, रमेश कुमार सुपुत्र देवाराम मणगर चारणवास का आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में आस पास गांवों के लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
रिर्पोटर टीकम पाल रानीवाडा
एक टिप्पणी भेजें