BHINMAL NEWS किसी भी विपत्ति से गुरु ही जीवन का बेड़ा पार लगा सकते हैं : हितेशविजय म सा
![]() |
Community-gathered-to-establish-the-picture-of-Rajendrasurishwar.html |
राजेंद्रसूरीश्वर की तस्वीर की स्थापना करने उमड़ा जन समुदाय - Community gathered to establish the picture of Rajendrasurishwar
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 जुलाई 2023 ) स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में चातुर्मास कर रहे वरिष्ठ जैन मुनिराज हितेशविजयजी म सा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष प्रवचन देते हुए कहा कि किसी भी विपत्ति से गुरु ही जीवन का बेड़ा पार लगा सकते हैं ।
उन्होंने गुरु महिमा की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में भगवान से भी गुरु का महत्व ज्यादा होता है । हमें बार-बार गुरु बदलने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए । बहुत से लोग जैसे कपड़े बदलते हैं, वैसे ही गुरु भी बदलते हैं । यह परम्परा अच्छी नहीं है । गुरु का मान-सम्मान ही मनुष्य की पहचान बनती है । हमें किसी भी गुरु की निंदा नहीं करनी चाहिए । गुरु ही जीवन का बेड़ा पार लगा सकते हैं । सदगुरू हमेशा सही सलाह देते हैं तथा सद् मार्ग पर चलने की सीख देते हुए हमें सही रास्ता बताते हैं ।
वरिष्ठ जैन मुनिराज हितेशविजयजी म सा ने कहा कि हमें गुरु करे जैसा नहीं करना चाहिए वरन् गुरु कहे जैसा करना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर महामागंलिक का भी श्रवण करवा कर विश्व शांति की कामना की ।
राजेंद्रसूरीश्वर की तस्वीर की स्थापना
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में आयोजित चातुर्मास के शुभारम्भ पर प्रथम दिन गुरु पूर्णिमा के दिन दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वर की तस्वीर की स्थापना लाभार्थी परिवार दिनेशकुमार ओटमल बाफना के परिजनों की उपस्थिति में मंत्रोचार के साथ की गई । उक्त तस्वीर पांच माह तक महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में चातुर्मास के दौरान स्थापित रहेगी । इस दौरान दोनों समय गुरुदेव की आरती भी की जायेगी । इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चातुर्मास पूर्ण होने पर लाभार्थी परिवार अपने घर पर घूम घाम से लेकर जायेंगे एवं अपने घर पर स्थापित करेंगे ।
इस अवसर पर भंवरलाल कोमता, भंवरलाल वर्धन, मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो, माणकमल भंडारी, रमेश मेहता बोटी, पुखराज कांनूगो, सुनील मेहता, दलीचंद संघवी, पारसमल संघवी, रमेश बाफना, दिनेश बाफना सहित कई जैन समाज के लोग उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें