BHINMAL NEWS ब्रह्माकुमारी चार तपस्विनी बहनों का हुआ भव्य समर्पण समारोह
![]() |
People-s-faith-gathered-in-Shobha-Yatra |
शोभा यात्रा में उमड़ी जन समुदाय की आस्था - People's faith gathered in Shobha Yatra
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय विकास भवन से ढोल नगाड़ों के साथ रथ पर सवार होकर ब्रह्माकुमारी बहने कुमारी संध्या, कुमारी गीतांजलि, कुमारी सुमन और कुमारी गुंजन चारों ने अपने संयम पथ पर चलने के लिए उमंग एवं उत्साह के साथ प्रस्थान किया । चारों के रिश्तेदारों ने भी बढ़-चढ़कर जुलूस में हिस्सा लिया।
माघ चौक, महावीर चौक, रोडवेज बस स्टैंड से गुजरते हुए यह विशाल जुलूस खेतावत होटल एंड मैरिज हॉल पहुंचा । जहां पर आबू पर्वत की वरिष्ठ राजयोगिनी शीलू दीदी और चारों बहनों का भव्य स्वागत हुआ । मंच कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कलाकारों ने वेलकम किया। ब्रह्माकुमारी गीता बहन प्रभारी राज्य योग केंद्र ने सभी अतिथियों का अपने शब्दों से स्वागत करते हुए ब्रह्माकुमारी जीवन में समर्पणता का कितना महत्व है यह समझाया । विश्व सेवा के लिए प्रभु को अर्पित होने वाली चारों बहनों को अभिवादन भी किया । उन्होंने कहा कि जीवन में संयम और त्याग की ही महानता है । भोग तो सभी भोगते हैं, परंतु त्याग में ही सच्चा सुख है । तत्पश्चात चारों ब्रह्माकुमारीयों ने संकल्प पत्र पढ़ कर प्रतिज्ञा ली। शिवलिंग पर अपनी वरमाला पहनकर और शिव से पवित्र विवाह की रस्में निभाई। सभी कुमारियों के मात-पिता ने वरिष्ठ राजयोगिनी शीलू दीदी के हाथ में अपनी बेटियों का हाथ सौंपा।
विशेष अतिथि के रूप में मुनिराज हितेशचंद्रविजय म सा ने सुंदर शब्दों में आज की बेटियां जो पथभ्रष्ट हो रही है, उनको भी संदेश दिया । चारों ब्रह्माकुमारी बहिने जो समर्पित हो रही है, उनको आशीर्वचन भी दिए । जैन मुनिराज ने कहा कि जो जीवन में आनंद चाहता है, वह वस्तुओं में, वैभव में, भोगों में, नहीं मिलता । सच्चा आनंद जीवन को प्रभु को अर्पित करने में, श्रेष्ठ विचारों में, त्याग और तपस्या में ही मिलता है।
ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी शीलू दीदी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह कुमारिया इस जन्म में ही नहीं, लेकिन अपने अनेक जन्मों में श्रेष्ठ और सुखी जीवन को प्राप्त कर रही है । सभी का आव्हान किया कि घर ग्रस्त में रहते हुए भी सभी को पवित्रता का पालन कर सच्चे सुख की ओर बढ़ना चाहिए।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पावरग्रिड के पूर्व प्रबंधक एच पी मिश्रा ने कविता पाठ कर कुमारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन बीके अस्मिता बहिन ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव बी के रवि भाई माउंट आबू ने किया। मंच पर ओमप्रकाश खेतावत, बी एल सुथार, एचपी मिश्रा, सिरोही से बीके अरुणा बहन, बीके सुचिता बहन, सादड़ी, बीके मीरा बहन फालना, बीके जया बहन सांचोर तथा माउंट आबू से आई हुई ब्रह्माकुमारी सविता बहन उपस्थिति रही । कार्यक्रम में नेनाराम चौहान, मुरारदान हरमू , माउंट आबू के राजयोगी गोविंद भाई, जीतू भाई, रवि भाई, अशोक खेतावत सहित बड़ी संख्या में रानीवाड़ा, रामसीन, जालोर, अहमदाबाद, सांचोर आदि के भाई बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया । उड़ीसा, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के आए हुए भाई बहनों ने भी नृत्य भी प्रस्तुत किया । समर्पित होने वाली बहनों को भारत विकास परिषद की तरफ से मोमेंटो और शॉल प्रदान की गयी । इस भव्य कार्यक्रम को लाइव मधुबन चैनल पर भी दिखाया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें