Jalore News जालौर जिले में दांतिवास में एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से हुआ मौत
![]() |
A-young-man-died-due-to-lightning-in-Dantiwas-in-Jalore-district |
Jalore News जालौर जिले में दांतिवास में एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से हुआ मौत
पत्रकार रमजान मेहर सेवाडी
जालोर ( 23 जुलाई 2023 ) जालौर के भीनमाल थाना क्षेत्र के दांतीवास गांव में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई है। लगातार हो रही बरसात से आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने के मामले सामने आ रहे हैं।
उपखंड मुख्यालय से महज 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दांतिवास गांव में भी आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नेणा राम पुत्र श्री रेवजी राम भील अपने खेत में काम कर रहा था। तभी शाम तेज गरज लपक के साथ आकाशी बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से नेणा राम की मौके पर ही मौत हो गई।
जालोर जिले में बारिश
राजस्थान में मानसून हर दिन किसी न किसी जिले में अच्छी बरसात कर रहा है। जालोर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही सहित कई अन्य जिलों में तेज बरसात हुई। जालोर जिले में शनिवार को देर रात बरसात हुई।
वहीं जालोर शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों और सीवरेज समस्या का सुधारने के लिए नगर पालिका और नगर परिषद्, पंचायत समिति पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों के 100 से ज्यादा इंजीनियर्स की इंजीनियरिंग फेल हो गई है। शहर में हर बारिश में सड़कों पर जलभराव की समस्या लगातार इतनी बढ़ती जा रही है बावजूद इसके कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है। मानसूनी सीजन में हल्के-फुल्के इंतजाम करके इतिश्री कर लेते है, लेकिन जल भराव का दंश भुगतना पड़ता है शहर की जनता को। हैरत की बात तो यह है कि लोकतांत्रिक तरीके से जीते हुए हमारे जनप्रतिनिधि भी महज तामाशबीन बनकर बैठे है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर भीतरी शहर तक तेज बारिश (IMD Heavy rain Warning) के दौरान जलभराव की समस्या से जूंझता है, लेकिन कोई भी नेता क्षेत्रवासियों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा।
जालोर जिले पिछले 24 घंटों में शनिवार शाम 5 बजे तक
जालोर-------------52 एमएम
आहोर-------------02 एमएम
सायला-------------08 एमएम
भीनमाल-------------75 एमएम
बागोड़ा-------------29 एमएम
जसवंतपुरा-------------20 एमएम
रानीवाड़ा-------------10 एमएम
चितलवाना-------------100 एमएम
सांचोर-------------05 एमएम
भाद्राजून-------------00 एमएम
JAWAI DAM आज शाम तक पहुँच 8.25 फीट ही खाली अब
पाली, जालाेर व सिराेही की जीवनरेखा जवाई बांध अपनी बाहें फैला रहा है। अरावली की ऊंची-ऊंची पहाड़ियाें की तलहटी बने जवाई में पानी अब गेट के करीब पहुंच गया है। 61.25 फीट गेज वाले इस जवाई में 52.70 फीट तक पानी पहुंच चुका है। यह सिर्फ 8.25 फीट ही खाली है, लेकिन इसमें जमा हाे रहे पानी की गणित लगाएं ताे इसमें कुल 7327.50 ( Gauge 52.70 ft ) एमसीएफटी है, जिसमें से अभी तक 5231.40 एमसीएफटी पानी जमा हाे पाया है। जवाई बांध में धीमी गति से सेइ बांध का पानी की आवक जारी है। आज दिनांक 23 जुलाई को शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज एक बार फिर बढ़ा,जवाई बांध का गेज बढ़कर 52.70 फिट हो गया है
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें