IMD Heavy Rain Alert: आज से 5 दिन होंगे बेहद खतरनाक, यहां पर होगी मूसलाधार बारिश, बड़ा अलर्ट जारी
![]() |
IMD-Heavy-Rain-Alert-5-days-from-today-will-be-very-dangerous |
IMD Heavy Rain Alert: आज से 5 दिन होंगे बेहद खतरनाक, यहां पर होगी मूसलाधार बारिश, बड़ा अलर्ट जारी
जालोर / जयपुर ( 23 जुलाई 2023 ) देश में पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश (IMD Heavy Rain Alert) का दौर जारी है। बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राजस्थान के भी कई जिले इस वक्त भारी बारिश झेल रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए बारिश का (IMD Heavy Rain Alert) बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में भारी, वहीं कुछ जिलों में अति बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 24 जुलाई को यह परिसंचरण तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय होगा। इसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। शनिवार को बारिश जोधपुर में कहर बनकर टूटी थी। राजस्थान के कई इलाकों में तल्ख धूप ने उमस तो बढ़ाई है लेकिन 25 जुलाई से शुरू हो रहा बारिश का दौर इन जिलों को भी राहत देगा। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अभी टर्फलाइन दौसा, रतलाम, बैतूल, कांकेर, होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
पहले ये जारी किया था अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इससे पहले प्रदेश के बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिलों में कहीं कहीं भारी तथा बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व पाली जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी दक्षिण पूर्वी राजस्थान में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई थी।
heavy rain Update ये है पूर्वानुमान :
24 जुलाई- पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
25 जुलाई- पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर अनेक स्थानों पर होने की संभावना है।
26 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कुछ स्थानों पर होने की संभावना है ।
27 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है।
28 जुलाई- पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है।
29 जुलाई- पूर्वी राजस्थान के जयपुर,अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है।
24 घंटे में फिर कम दबाव का क्षेत्र
![]() |
2 |
![]() |
1 |
![]() |
4 |
![]() |
3 |
![]() |
5 |
मौसम केन्द्र जयपुर पहले ही कह चुका है कि 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और जिसका सीधा असर राजस्थान पर दिखाई देगा। राजस्थान में 24 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और माह के अंतिम दिनों में भारी से अति भारी बारिश प्रदेश के कई इलाकों को जलमग्न कर सकती है। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि अगस्त की शुरूआत भी भारी बारिश के साथ हो सकती है।
यहां आज बरसेगी मेहर
मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अच्छी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 को इन जिलों में भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 24 जुलाई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और नागौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तालिका जारी की गई है। जबकि 25 जुलाई को अगले पांच दिन भारी बारिश की संभावना जारी की जा सकती है।
जालोर जिले में हुआ बारिश
राजस्थान में मानसून हर दिन किसी न किसी जिले में अच्छी बरसात कर रहा है। जालोर, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही सहित कई अन्य जिलों में तेज बरसात हुई। जालोर जिले में शनिवार को देर रात बरसात हुई।
वहीं जालोर शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों और सीवरेज समस्या का सुधारने के लिए नगर पालिका और नगर परिषद्, पंचायत समिति पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों के 100 से ज्यादा इंजीनियर्स की इंजीनियरिंग फेल हो गई है। शहर में हर बारिश में सड़कों पर जलभराव की समस्या लगातार इतनी बढ़ती जा रही है बावजूद इसके कोई गंभीर नजर नहीं आ रहा है। मानसूनी सीजन में हल्के-फुल्के इंतजाम करके इतिश्री कर लेते है, लेकिन जल भराव का दंश भुगतना पड़ता है शहर की जनता को। हैरत की बात तो यह है कि लोकतांत्रिक तरीके से जीते हुए हमारे जनप्रतिनिधि भी महज तामाशबीन बनकर बैठे है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर भीतरी शहर तक तेज बारिश (IMD Heavy rain Warning) के दौरान जलभराव की समस्या से जूंझता है, लेकिन कोई भी नेता क्षेत्रवासियों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा।
जालोर जिले पिछले 24 घंटों में शनिवार शाम 5 बजे तक
जालोर-------------52 एमएम
आहोर-------------02 एमएम
सायला-------------08 एमएम
भीनमाल-------------75 एमएम
बागोड़ा-------------29 एमएम
जसवंतपुरा-------------20 एमएम
रानीवाड़ा-------------10 एमएम
चितलवाना-------------100 एमएम
सांचोर-------------05 एमएम
भाद्राजून-------------00 एमएम
JAWAI DAM आज शाम तक पहुँच 8.25 फीट ही खाली अब
पाली, जालाेर व सिराेही की जीवनरेखा जवाई बांध अपनी बाहें फैला रहा है। अरावली की ऊंची-ऊंची पहाड़ियाें की तलहटी बने जवाई में पानी अब गेट के करीब पहुंच गया है। 61.25 फीट गेज वाले इस जवाई में 52.70 फीट तक पानी पहुंच चुका है। यह सिर्फ 8.25 फीट ही खाली है, लेकिन इसमें जमा हाे रहे पानी की गणित लगाएं ताे इसमें कुल 7327.50 ( Gauge 52.70 ft ) एमसीएफटी है, जिसमें से अभी तक 5231.40 एमसीएफटी पानी जमा हाे पाया है। जवाई बांध में धीमी गति से सेइ बांध का पानी की आवक जारी है। आज दिनांक 23 जुलाई को शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज एक बार फिर बढ़ा,जवाई बांध का गेज बढ़कर 52.70 फिट हो गया है
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें