BHINMAL NEWS अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
![]() |
Bike-rider-dies-due-to-unknown-vehicle-collision |
BHINMAL NEWS अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
सिरोही / भीनमाल ( 23 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कोजरा चौराहे पर रविवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कोजरा चौराहे पर रविवार शाम करीब 4 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे दूसरे वाहन ड्राइवरों ने इस घटना की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण मीणा घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया और पुलिस ने घटनास्थल से फरार वाहन की तलाश के लिए जिला और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने शव की शिनाख्त जालोर जिले के भीनमाल निवासी मुकेश कुमार पुत्र देवाराम के रूप में की। शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें