BHINMAL NEWS गैंगरेप के विरोध में अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन
![]() |
ABVP-protests-against-gangrape |
BHINMAL NEWS गैंगरेप के विरोध में अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन
भीनमाल ( 17 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय गैंग रेप मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भीनमाल इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
भीनमाल इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय खारी रोड़ से माघ चौक तक पैदल मार्च निकाला गया।जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। नगर मंत्री उत्सव दवे ने बताया कि 15 जुलाई की रात्रि में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में नाबालिग छात्रा से गैंगरैप करने वाले दरिंदों को कठोर सजा हो और पीड़िता को न्याय मिले इसलिए प्रांत सह मंत्री भाविन कुमार व्यास एवम जिला संयोजक हरचंद चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया।
इस घटना पर प्रांत सह मंत्री भाविन कुमार व्यास ने संवेदना जताते हुए कहा कि शिक्षा मंदिर मे इस तरह की घटना से परिसर की गरिमा पर ठेस पहुंचती है, साथ ही इस घटना को विद्यार्थी परिषद से जोड़ कर एक प्रकार से एबीवीपी की छवि को खराब करने के जो प्रयास हो रहे है उन का भी खंडन किया। जिला संयोजक हरचंद चौधरी ने कहा कि अगर दरिंदों को कठोर सजा नही मिलती है तो एबीवीपी उस बहन को न्याय दिलाने के लिए उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर नगर सह मंत्री पंकज कुमार,विजय कुमार, और हुकुम सिंह ने विचार रखे और रोष प्रकट किया
इस प्रदर्शन में प्रवीण मांजू, पूरण सोनी,गोपाल देसाई,देवांग,ललित, नरेश ईराणी, मुकेश, दीपक सोलंकी, विक्रम भाटी, रवि जीनगर ,दिलीप जीनगर ,राहुल सिंह, मुकेश सुन्देशा ,देवी सिंह, प्रेम सिंह ईराणी,प्रियेश व्यास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें