JALORE NEWS जगत को महकाना है,तो अगरबत्ती की भांति जलना होगा - आचार्य
![]() |
If-you-want-to-make-the-worldfragrant-then-you-have-to-burn-ike-an-incense-stick-Acharya |
JALORE NEWS जगत को महकाना है,तो अगरबत्ती की भांति जलना होगा - आचार्य
जालोर ( 17 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप में श्रीमती लीला देवी चंपालाल जी भंडारी परिवार द्वारा आयोजित चातुर्मास के तहत सोमवार को आचार्य विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर जी ने मानव जीवन के हालातों पर चर्चा की।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीरा चन्द भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री ने कहा कि बिना संघर्ष के जीवन का कोई अस्तित्व और आनन्द नहीं होता। व्यक्ति को हमेशा हर प्रकार की परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। जो प्रतिकूलता में भी अनुकूलता का अहसास करें, वहीं व्यक्ति सच्चा श्रावक होता है। जीवन है तो द्वंद तो होगा ही। यदि आपको राम बनना है तो वनवास भुगतना ही होगा। यदि आपको कृष्ण बनना है तो जेल में जन्म तो होगा ही। यदि फूल बनकर जगत को महकाना है, तो पीसना तो होगा ही। यदि धूप- अगरबत्ती बंनकर जगत को सुगंधित करना है तो जलना तो होगा ही।
आचार्य श्री ने कहा कि अच्छाईयां पनपाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है बुराइयां तो स्वयं ही आती रहती हैं। बाजार से हमें झाड़ू खरीदना पड़ता है कचरा नहीं, वह तो स्वयं ही आ जाता है।
उन्होंने जीवन की सच्चाई बयां करते हुए कहा कि दुनिया में सुख के साथी तो बहुत होते हैं मगर दुख में साथ देने वाले विरले ही होते हैं। जब तक एक वृक्ष हरा भरा रहता है ,अनेक पशु, पक्षी मानव उसके आसपास मंडराते हैं पर ज्यूं ही वह सूखता है सारे साथ छोड़ चले जाते हैं। जीवन में कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी के साथ कब क्या हो जाए कुछ भी पता नहीं चलता। समय परिवर्तनशील है। वक्त में बड़ी ताकत होती है। वक्त कब कौनसी करवट ले ली कोई पता नहीं चलता।
धर्म सभा को मुनिराज आनंद मंगल विजय जी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा सुपात्र दान का जीवन में अत्यंत महत्व है। सुपात्र दान हमारा कल्याण करता है।
चातुर्मास के दौरान आए हुए अतिथियों का भंडारी परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें