BHINMAL NEWS 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास (पुरुषोत्तम मास) में दान-पुण्य करे : शास्त्री
![]() |
Do-charity-and-charity-in-Adhikamas-Purushottam-month-from-18th-July-to-16th-August |
BHINMAL NEWS 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास (पुरुषोत्तम मास) में दान-पुण्य करे : शास्त्री
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS अधिक मास को मल मास, पुरुषोत्तम मास आदि नामों से पुकारा जाता है।
शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि जिस चंद्र मास में सूर्य संक्रांति नहीं होती, वह अधिक मास कहलाता है और जिस चंद्र मास में दो संक्रांतियां का संक्रमण हो रहा हो, उसे क्षय मास कहते हैं। इसकी गणना शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से अमावस्या तक की जाती है। सामान्यतः एक अधिक मास से दूसरे अधिक मास की अवधि 28 से 36 माह तक हो सकती है । कुछ ग्रंथों में यह अवधि 32 माह, 14 दिन और 4 घटी बताई गई है। इस प्रकार हम कह सकते है कि हर तीसरे वर्ष में एक अधिक मास आता है। विशेष बात यह है कि अधिक मास चैत्र से आश्विन मास तक ही होते हैं। कार्तिक, मार्गशीर्ष और पौष मास में क्षय मास होते हैं तथा माघ व फाल्गुन मास में कभी भी अधिक मास या क्षय मास नहीं होते हैं।
अधिक मास की गणित
त्रिवेदी ने बताया कि यह एक खगोलिय तथ्य है कि सौर वर्ष 365 दिन, 5 घण्टा, 48 मिनट और लगभग 45.51 सैकण्ड का होता है जबकि चंद्र वर्ष 354 दिन 8 घण्टा 48 मिनट व 34 सैकण्ड (354.367056) का होता हैं । दोनों के कैलेण्डर वर्ष में लगभग 11 दिन का अंतर रहता हैं। तीन वर्ष में यह अंतर करीब 1 माह का हो जाता हैं। इस असमानता को दूर करने के लिए अधिक मास व क्षय मास का नियम बनाया गया हैं। अधिक मास या क्षय मास में मांगलिक कार्य नहीं होते है। हालांकि इस दौरान धर्म-कर्म के पुण्य फलदायी होते है । जैसे-विष्णु याग, हरिवंशपुराण, श्रीमद्भागवत कथा, विष्णु स्तोत्र, धार्मिक यात्रा, दान व उपवास आदि करें। एक समय सात्विक भोजन करें । व्रत का उद्यापन करके ब्राहणों को भोजन करावें तथा श्रद्धानुसार दान करें। मास के अंत में वस्त्र, अन्न, गुड़, घी तथा विशेषकर मालपूए का दान करें। अधिक मास में उज्जैन में पुराणोक्त सप्तसागरों (रुद्र, क्षीर, पुष्कर, गोवर्धन, विष्णु, रत्नाकर तथा पुरुषोत्तम सागर) की यात्रा, स्नान व सागरों के निर्धारित दान करने का विधान है।
इस माह आने वाले त्यौहार
29 जुलाई कमला एकादशी, 4 अगस्त संकट चतुर्थी, 12 अगस्त कमला एकादशी, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आदि त्यौहार इस माह में आने वाले है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें