JALORE NEWS सोमवती अमावस्या से विशेष बना सावन का दूसरा सोमवार, भगवान शिव के साथ पितरों को किया प्रसन्न
![]() |
Second-Monday-of-Savan-became-special-from-Somvati-Amavasya-ancestors-were-pleased-with-Lord-Shiva |
JALORE NEWS सोमवती अमावस्या से विशेष बना सावन का दूसरा सोमवार, भगवान शिव के साथ पितरों को किया प्रसन्न
जालोर ( 17 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जालोर सोमवती अमावस्या होने की वजह से सावन के दूसरे सोमवार की महत्ता और बढ़ गई है। जालोर के शिवालयों में जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं सुंदेलाव तालाबं स्थित बालाजी मंदिर के महंत श्री पवन पुरी महाराज ने कहा कि आजके दिन भगवान शंकर के साथ साथ विधिपूर्वक पितरों की पूजा-अर्चना कर जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली प्राप्त कर सकते है।
अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने कहा कि : आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। आज ही सोमवती अमावस्या होने की वजह से दिन की महत्ता और बढ़ गई है। जालोर के सुंदेलाव तालाबं स्थित बालाजी मंदिर में स्थित धारेश्वर महादेव शिवालय में जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर देश एवं राजस्थान प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं पंडित कैलाश श्रीमाली ने कहा कि विधिपूर्वक भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर दुध से अभिषेक किया एवं जालोर निवासियों के लिए सुख-समृद्धि, खुशहाली लाने की प्रार्थना की।
सुबह 5 बजे से धारेश्वर मंदिर सहित शहर के दूसरे शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें रही। बम-बम बोले, जय शिव शंकर, हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज रहे थे।
बाबा धारेश्वर महादेव के दर्शनों के लिए शहर के कहीं जगहों से पहुंचे श्रद्धालु मंदिर में पहुंच गए थे। शिवलिंग का जलाभिषेक कर, उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित कैलाश श्रीमाली ने महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया था। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि सावन के दूसरे सावन माह में आज सुंदेलाव तालाबं बालाजी मंदिर स्थित धारेश्वरमहादेव शिवमय नजर आया।
पंडित कैलाश श्रीमाली ने
सोमवती अमावस्या का महत्व बताया
मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया था। पंडित कैलाश श्रीमाली ने इस दौरान श्रावण मास व उसी दौरान आने वाली सोमवती अमावस्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन भगवान शिव के साथ विष्णु की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
श्रद्धालुओं की देखी गई लंबी कतारें
सुंदेलाव तालाबं बालाजी मंदिर स्थित धारेश्वर महादेव मंदिर में भी शिव दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें