JALORE NEWS आध्यात्मिक चातुर्मास 2023 मुक्ति को दिलाये वो है तीर्थों की धूल -आचार्य
![]() |
Adhyatmik-Chaturmas-2023-should-bring-liberation-it-is-the-dust-of-pilgrimages-Acharya |
JALORE NEWS आध्यात्मिक चातुर्मास 2023 मुक्ति को दिलाये वो है तीर्थों की धूल -आचार्य
जालोर ( 9 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार द्वारा आयोजित हो रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के पावन आयोजन में गुरु भगवंतों के मुखारविंद से पावन प्रवचन गंगा प्रवाहित हो रही है । रविवार को आयोजित व्याख्यानमाला में शासन प्रभावक जैनाचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने कहा कि तीर्थ धर्म और भक्ति के मूर्त स्वरूप होते हैं। तीर्थ भक्ति भावना का मन में स्पंदन करते हैं। हमारे मन में भाव धारा कों प्रवाहित करते हैं। इसलिए तीर्थों की धूल को मुक्तिदायिनी माना जाता है।हमें विरासत में काफी समृद्ध तीर्थ मिले हैं। हमें समय-समय पर विभिन्न तीर्थों की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। प्रवचन के दौरान चम्पालाल भण्डारी , रमेश जैन, अमृतलाल भण्डारी , धनपत मुथा, जवैरीलाल बोहरा, नेमीचन्द , हीराचंद भण्डारी , धनरूप मेहता , नेमीचन्द पारख, उदयचन्द चौधरी इत्यादि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे ।
प्रभु जी का स्नात्र महोत्सव आयोजित
रविवार को भण्डारी परिवार की ओर से का स्नात्र महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विधिकारक अरविंद गुरुजी ने शुद्ध विधि विधान एवं संगीतमय प्रस्तुति दी चातुर्मास के दौरान तपस्वियो द्वारा साकली अट्टम एवं साकली आयंबिल सहित विविध तप आराधना की जा रही है। स
हर रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी रविवार को पूणिया श्रावक सामायिक का आयोजन किया जाएगा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें