BHINMAL NEWS अरिहंत वंदनावली के भव्य कार्यक्रम में उमड़े श्रावक-श्राविका
![]() |
The-five-well-being-of-Tirthankaras-are-instructive-Hiteshvijay-M.S. |
तीर्थंकरों के पांचों कल्याणक शिक्षाप्रद : हितेशविजय म सा - The five well-being of Tirthankaras are instructive: Hiteshvijay M.S.
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में रविवार को अरिहंत वंदनावली के भव्य कार्यक्रम में श्रावक एवं श्राविकाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा ने अरिहंत वंदनावली के भव्य संगीत मय कार्यक्रम में तीर्थंकर भगवान के पांचों कल्याणक च्यवन कल्याणक, जन्म कल्याणक, दीक्षा कल्याणक, केवलज्ञान कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक की सविवरण-विस्तार से जानकारी दी ।
प्रत्येक कल्याणक के अवसर पर मुनिराज हितेशविजय म सा ने प्रवचन के द्वारा सारगर्भित विवेचन किया । उन्होंने च्यवन कल्याणक के बारे में बताते हुए कहा कि त्रिशला माता को चौदह स्वप्न आना ही शुभ फल की निशानी है । गर्भ के हिलने से माता को प्रमोद, गर्भ प्रतिपालन आदि का वर्णन करते हुए जन्मोत्सव का हाल सुनाया। प्रभु का नाम वर्द्धमान रखा गया । अपने माता-पिता के देवलोक गमन के बाद उन्होंने दीक्षा ग्रहण की । दीक्षा महोत्सव के लिए क्षत्रियकुंड को सजाया गया । प्रभु को केवलज्ञान होने पर वे तीनों कालों से संबंधित मन, वचन, काया के योग से वर्तमान सब जीवों के सब भाव जानने वाले हुए । तीर्थंकर भगवान का मोक्ष गमन पावापुरी में दीपावली के दिन हुआ ।
इस अवसर पर चातुर्मास समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग सराहनीय रहा । बालिका मंडल एवं महिला मंडल ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम् भूमिका निभाई । पाठशाला के बालक-बालिकाओं के प्रयास की भी प्रशंसा की गई ।कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लेने के लिए एवं जैन मुनि एवं साध्वी मंडल के दर्शन वंदन करने के लिए जालोर, बागरा, आहोर, कोरा, दासपा, नरता सहित कई गांवों एवं कस्बों से गुरु भक्तों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
चातुर्मास समिति के भंवरलाल कोमता, भंवरलाल वर्धन, मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो, माणकमल भंडारी, रमेशकुमार मेहता बोटी, पुखराज कांनूगो, अशोक मेहता, इन्द्रकुमार वर्धन, पवनराज मेहता, नेमीचंद संघवी, विलमचंद मेहता, तेजराज भंडारी, घेवरचंद भंडारी, देवेन्द्र भंडारी, सुनील जैन, नरपत लंगर, सुरेश जालोरी, प्रवीणकुमार सहित जैन समाज के कईं बंधु विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें