Anju Nasrullah: फातिमा बनते ही अंजू पर पाकिस्तान में हुई तोहफों की बारिश
![]() |
भारत से पाकिस्तान गई अंजू हो गई मालामाल, गिफ्ट में मिला फ्लैट |
Anju Nasrullah: फातिमा बनते ही अंजू पर पाकिस्तान में हुई तोहफों की बारिश
नई दिल्ली ( 29 जुलाई 2023 ) भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju) को लेकर हर दिन नई-नई खबरें आती रहती हैं. अब नई खबर है कि ‘फातिमा’ बनी अंजू पर पाकिस्तान में पैसों की बौछार हो गई है. दरअसल अंजू को गिफ्ट में कई कीमती सामान मिले हैं. दरअसल पकिस्तान के सिंध प्रांत के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने अंजू और नसरुल्लाह (Anju Nasrullah Love Story) के डिनर के वीडियो के बाद 2 और वीडियो को ट्विवटर पर शेयर किया है.
Anju Nasrullah Love Story: नसरुल्लाह से निकाह के बाद अंजू अब फातिमा बन चुकी है और उसका असर भी नजर आने लगा है, पाकिस्तान के सिंध इलाके के एक पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें उसने पहले वो शॉल और कपड़ देता है फिर फ्लैट और प्लॉट के पेपर सौंपता है. फ्लैट और प्लॉट किस इलाके में है इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. अंजू नामक विवाहित भारतीय महिला का एक वीडियो वायरल हो गया है, जो अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी, कथित तौर पर लड़के के शादी के बंधन में बंधने के बाद यह वायरल हो गया है. एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए कथित वीडियो में अंजू और नसरुल्ला को अपने दोस्तों के साथ डिनर करते देखा जा सकता है. इस वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता.
40 लाख का फ्लैट, कार तोहफे में मिलीं
चर्चाएं यहां तक हो रही हैं कि पाकिस्तान के एक ग्रुप ने अंजू नसरुल्लाह को 40 लाख रुपये का फैक्ट गिफ्ट किया है, जबकि किसी के शख्स ने उसे कार तोहफे में दी है। बहरहाल, इन वीडियो को देखते हुए अंजू पर पाकिस्तानी की साजिशों का हिस्सा होने का शक और गहराता जा रहा है।
अलवर की रहने वाली है अंजू
अंजू जो अपने पति और दो बच्चों के साथ राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी, नसरुल्ला से मिलने के लिए 'वैध पाकिस्तानी वीजा' पर पाकिस्तान गई थी. उसने सभी को बताया कि वह जयपुर जा रही है. लेकिन बाद में खैबर पख्तूनख्वा में नसरुल्लाह के साथ अंजू के वीडियो, जो शायद प्री-वेडिंग शूट का हिस्सा थे, वायरल हो गए. अब इस कपल का डिनर एन्जॉय करते हुए एक और वीडियो सामने आया है.यह घटना सीमा-सचिन की प्रेम कहानी के उलट है, जहां एक पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. जहां सीमा नेपाल के रास्ते बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई, वहीं अंजू वीजा के साथ पाकिस्तान में दाखिल हुई.
क्या है अंजू-नसरुल्लाह की कहानी?
अंजू की नसरुल्लाह से मुलाकात 2019 में फेसबुक पर हुई थी. वह 20 जुलाई को घर से निकली और अपने पति को बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने जयपुर जा रही है।
अंजू के पति अरविंद ने कहा कि उन्हें अंजू का फोन आया कि वह लाहौर में हैं और कुछ दिनों में वापस आएंगी. अरविंद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अंजू को वीजा कैसे मिला और वह पाकिस्तान कैसे गई।
नसरुल्लाह ने कहा कि वीजा खत्म होने के बाद अंजू 20 अगस्त को भारत लौटेगी।
हालांकि पाकिस्तान के इस बिजनेसमैन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि बिजनेसमैन ने अंजू को किस इलाके में फ्लैट गिफ्ट किया है. हालांकि पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने अंजू को लेकर सवाल भी उठाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘अंजू को ढेर सारे शादी के तोहफे मिले लेकिन फोकस चेहरे पर है क्या वह खुश है?
यहाँ भी न्यूज़ पढ़े मामले में एक और बड़ा खुलासा https://www.jalorenews.com/2023/07/Another-big-revelation-in-the-case-of-India-s-Anju-who-went-to-Pakistan.html
मालूम हो कि अंजू हाल में अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थी. इसके बाद खबर आई की उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और नसरुल्लाह से शादी कर ली है. कुछ दिन पहले इस्लाम के पारंपरिक ड्रेस में अंजू उर्फ फातिमा का वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने प्रेमी और अब शौहर नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ दावत करती दिखी थी. 34 साल की अंजू का जन्म यूपी के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी. साल 2019 में अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.
पाकिस्तानी वीजा पर अंजू पहुंची थी खैबर पख्तूनख्वा
फेसबुक पर दोस्त बनने के बाद हाल ही में नसरुल्लाह से मिलने के लिए अंजू पाकिस्तानी वीजा पर आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में पहुंची थी। इससे पहले, अंजू के पिता ने दावा किया था कि वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है। उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तान जाने के बारे में अंजू ने किसी को कुछ नहीं बताया था।
यहाँ भी न्यूज़ पढ़े बुर्के में अंजू के Dinner का वीडियो वायरल , एक और नया विडियो वायरल ने पुरा राज खोल https://www.jalorenews.com/2023/07/Nasrullah-and-seven-friends-in-Pakistan-Video-of-Anju-s-dinner-in-burqa-goes-viral.html
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में अंजू के पिता प्रसाद थॉमस ने बताया था कि मेरे बेटे ने जानकारी दी थी कि ‘दीदी’ पाकिस्तान गई है। मुझे उसके पाकिस्तान जाने के बारे में कुछ भी नहीं पता। उन्होंने बताया कि तीन साल की उम्र से अंजू अपने मामा (जालौन निवासी) के पास रहती थी। जालौन से ही करीब 20 साल की उम्र में अंजू की शादी भिवाड़ी (राजस्थान के अलवर जिले में) की गई थी।
क्या भारत वापस लौटेगी अंजू
अंजू ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि भारत में मेरे खिलाफ तरह-तरह की बातें हो रही है। ऐसे में भारत लौटने पर मेरी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। अंजू ने कहा था कि वह अगर भारत लौटती है तो अब न तो उसके रिश्तेदार स्वीकार करेंगे और न ही उसके बच्चे अपनाएंगे। अंजू ने यह भी दावा किया था कि वह पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित है। अंजू इन दिनों नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान की सैर कर रही है।
झूठ पर झूठ बोल रही अंजू
अंजू ने अपने फेसबुक वाले प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह के दावे को खारिज किया है। उसने यह भी कहा था कि मैंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है। हालांकि, अंजू के दावे पर किसी को यकीन नहीं है, क्योंकि वह कई बार झूठ बोल चुकी है। अंजू अपने घर से एक शादी में शामिल होने और बहन के पास जाने के लिए बोलकर बाहर निकली थी, लेकिन वह पाकिस्तान पहुंच गई। दूसरी बार उसने पाकिस्तान पहुंचने के बाद दो दिनों में भारत वापस लौटने की बात की थी, लेकिन बाद में उसे भी टाल दिया।
अंजू ने नसरुल्लाह से किया निकाह!
पाकिस्तानी पुलिस और स्थानीय लोगों का दावा है कि अंजू ने नसरुल्लाह के साथ स्थानीय कोर्ट में बाकायदा हलफनामा देकर निकाह किया है। पुलिस ने बताया था कि अंजू को सुरक्षा भी दी गई है। हाल के एक वीडियो में अंजू को निकाह के बाद स्थानीय लोगों से गिफ्ट लेते हुए भी देखा गया था। वह नसरुल्लाह के साथ टिकटॉक वीडियो भी बना रही है।
अब्बास बोले अंजू को घर बैठे मिलेगी सैलरी
बिजनेसमैन अब्बास ने कहा कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है। हमारी कंपनी के मेंबर्स ने तय किया है कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला साइज का प्लॉट घर दिया जाए। पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमारी कंपनी उसे जॉब देगी और घर बैठे सैलरी देगी। इसके साथ ही बिजनेसमैन ने पाकिस्तान सरकार से भी गुजारिश की है कि वह अंजू की मदद करे।
पाकिस्तान में अंजू को कोई कमीं नहीं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज (Pak Star Group of Companies) के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि भारतीय मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है, इसलिए यह हमारा फर्ज बनता है कि उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। पाकिस्तान में उसे किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं हो। बिजनेसमैन ने अंजू को एक चेक भी सौंपा है। हालांकि, चेक में कितने की रकम है, इसका जिक्र नहीं किया गया है।
Anju Nasrullah Love Story: अंजू अब नहीं आएगी भारत
Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाले अंजू रफाइल अब कभी भारत नहीं आएगी। इसका खुलासा उसके वीजा से हो गया है। अंजू रफाइल ने पूरे होशोहवास में एक योजना बनाई थी। इसके बाद वह अलवर में अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने पाकिस्तानी प्रेमी के पास पहुंच गई थी। जिस तरह से तस्वीरें सामने आई हैं। इससे साफ जाहिर है कि वह निकाह के बाद दावत ए वलीमा का पूरा लुत्फ ले रही है। यूं तो पाकिस्तान ने 30 दिन का वीजा जारी किया है लेकिन जिस तरह से तंत्र विकसित हुआ है। उससे यही लग रहा है अंजू की वीजा अवधि बढ़ा दी जाएगी और वह वहीं रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि अंजू ने अब इस्लाम कबूल कर लिया है और वह फतिमा बन गई है। उसने पाकिस्तानी कोर्ट में शादी भी कर ली है। इस शादी के साथ ही वह पाकिस्तान की नागरिक भी बन गई है।
वीजा में लिखा था कि शादी करनी है
अंजू रफाइल ने अपनी प्रेमी नसरूल्लाह से मिलने की जब योजना बनाई तो उसने वीजा के लिए आवदेन किया। इस आवेदन में साफ लिखा है कि उसे वहां घूमने जाना है और उसके बाद वहां शादी करनी है। ऐसे में अंजू जो अब तक यह बोलती आ रही थी कि वह सिर्फ घूमने आई है। यह बात पूरी तरह से मित्था साबित हो गई है। झूठ पर झूठ बोल रही अंजू वीजा आवेदन में भी झूठ बोला था। इसमें उसने खुद एक होटल का मैनेजर बताया था। अंजू ने अपनी पाकिस्तान की योजना की भनक न तो पति को लगने दी और न ही अपने पिता को।
पाकिस्तानी को भेजे आवेदन का ब्यौरा
पाकिस्तान आंतरिक मंत्रालय को अंजू रफाइल ने वीजा के लिए भेजे आवेदन में अंजू ने अपनी लोकेशन दिल्ली लिखी है। आवेदन में सिर्फ अंजू और पति की बजाए पिता का नाम लिखा है। खुद को होटल मैनेजर बताया है। पासपोर्ट नंबर लिखते हुए पाकिस्तान जाने का मकसद शादी लिखा है। इस सब के बीच एक ही सवाल है कि अंजू को इतनी आसानी से वीजा कैसे मिल गया।
सबसे झूठी हैं अंजू
सीमा हैदर और अंजू की अगर तुलना की जाए तो जमीन आसमान का फर्क साफ नजर आता है। यहां तक की नीयत का अंतर भी साफ है। अंजू ने वीजा में आवेदन करते समय खुद को अविवाहित बताया है जब कि वह दो बच्चों की मां है। एक बेटी तो करीब 14 साल की है। एक बेटा भी है। वहीं सीमा हैदर की मोहब्बत को माना जाए तो उसने अपने पति को तो छोड़ा लेकिन बच्चों को साथ लेकर आई और उसने कुछ छिपाया नहीं। अंजू लगातार ही अपने पति और परिवार से झूठ पर झूठ बोल रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जालौन से संबंध रखने वाली शादीशुदा अंजू बीते 21 जुलाई को पाकिस्तान चली गई. अंजू के दो बच्चे हैं, जो इस समय उसके पति अरविंद के साथ हैं. अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. बीते दिनों अंजू ने पति से कहा कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है. अंजू इसके बाद दिल्ली पहुंची और वहां से अमृतसर होते हुए वाघा बॉर्डर गई और पाकिस्तान पहुंच गई. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले नसरुल्ला के पास पहुंच गई. नसरुल्ला से अंजू का संपर्क फेसबुक पर हुआ था. वहां जाकर अंजू ने इस्लाम अपना लिया और नसरुल्ला से निकाह कर लिया.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें