Anju Nasrullah Video पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त... बुर्के में अंजू के Dinner का वीडियो वायरल , एक और नया विडियो वायरल ने पुरा राज खोल
![]() |
Nasrullah-and-seven-friends-in-Pakistan-Video-of-Anju-s-dinner-in-burqa-goes-viral |
Anju Nasrullah Video पाकिस्तान में नसरुल्ला और सात दोस्त... बुर्के में अंजू के Dinner का वीडियो वायरल , एक और नया विडियो वायरल ने पुरा राज खोल
दिल्ली ( 27 जुलाई 2023 ) Anju Nasrullah Video: भारत से पाकिस्तान गई अंजू (Anju Love Story) इस समय सुर्खियों में है। इस बीच अंजू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह हुए उसके दोस्तों के साथ डिनर करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में अंजू, नसरुल्लाह और उनकी दोस्त और ब्लॉगर नोमी खान के अलावा कई अन्य लोग भी टेबल पर खाना कहते नजर आ रहे है। भारत से पाकिस्तान गई दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपने दोस्त नसरुल्लाह से मंगलवार (25 जुलाई) को शादी कर ली थी. आए दिन दोनों को लेकर कई वीडियो और फोटो सामने आते हैं.
इसी बीच गुरुवार (27 जुलाई) को भी एक वीडियो सामने आया. पाकिस्तान के पत्रकार ने वीडियो शेयर कर बताया कि अंजू अपने पति नसरुल्लाह और उनके दोस्तों के साथ डिनर कर रही है. वीडियो में अंजू बुर्का पहने दिख रही है.
इससे पहले सोमवार (24 जुलाई) को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले थे. दोनों अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग गए. पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्लाह हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आये. इसका भी वीडिया सामने आया था.
अंजू की दोस्ती नसरुल्लाह से कब हुई?
अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह (29) के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने ‘‘नसरुल्लाह और अंजू की शादी आज संपन्न हुई और उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ. https://twitter.com/i/status/1684275173049122816
https://twitter.com/i/status/1684275173049122816
अंजू ने क्या कहा था?
पीटीआई ने ‘जियो न्यूज’ की मंगलवार की खबर का हवाला देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती है कि वह पाकिस्तान में ‘‘सुरक्षित महसूस करती है. ’’
अंजू ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई. मैं यहां सुरक्षित हूं. ’’https://twitter.com/i/status/1684275173049122816
अंजू पाकिस्तान कैसे पहुंची?
अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. अंजू वाघा-अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान आई. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है.
अंजू के पाकिस्तान जाने पर उसके पिता ने क्या कहा?
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पिता ने कहा था कि अंजू सनकी स्वभाव की है. वे उससे लंबे समय से संपर्क में नहीं हैं. अंजू के पिता ने यह भी कहा कि बिना किसी को बताए उसका पाकिस्तान जाना गलत था. मेरे बेटे ने मुझे अंजू के पाकिस्तान जाने की बात बताई थी. मेरा उससे फिलहाल कोई संपर्क नहीं है.
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं. थॉमस ने कहा कि वह फिलहाल एमपी के एक गांव में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंजू कभी टेकनपुर नहीं आई.
यहाँ भी न्यूज़ पढ़े खबरों पर किया नया चौंकाने वाला खुलासा जाने क्या https://www.jalorenews.com/2023/07/Anju-Nasrullah-Love-Story.html
बचपन से यूपी के जालौन में रही है अंजू
अंजू के पिता थॉमस ने कहा कि अंजू जब तीन साल की थी, तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन में अपने मामा के पास रह रही थी. वहीं रहते हुए उसकी शादी हो गई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में पता चला. अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा है.
खबरों पर किया नया चौंकाने वाला खुलासा जाने क्या https://www.jalorenews.com/2023/07/Anju-Nasrullah-Love-Story.html
नसरुल्ला ने हलफनामे में कहीं ये बातें
नसरुल्ला ने सोमवार को कहा था कि उन दोनों के बीच प्रेम संबंध नहीं है. बीएससी कर चुका नसरुल्ला पांच भाइयों में सबसे छोटा है. नसरुल्ला ने स्थानीय अधिकारियों को एक हलफनामा दिया है, जिसमें कहा गया कि वे दोस्त हैं, उनके बीच कोई प्रेम संबंध नहीं है. हलफनामे में यह भी कहा गया है कि अंजू ऊपरी दीर जिले से बाहर नहीं जाएगी.
डीआईजी ने दी अंजू और नसरुल्लाह की शादी की जानकारी
अंजु ने पाकिस्तान जाने की बात की भनक अपने पति को भी नहीं लगने दी. हाल ही में अंजू का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी सोसाइटी से बैग लेकर बाहर जाती हुई दिख रही है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. उसके निकाहनामा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस बात की पुष्टि खुद मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने की है.
पति और बच्चों को छोड़कर अंजू पहुंची पाकिस्तान
राजस्थान के अलवर से अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम घर पर लगाई गई है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के ऊपरी दीर जिले के एसपी ने कहा था कि अंजू के भारत से आने के बाद उससे पूछताछ की गई है. अंजू को 21 अगस्त से पहले भारत भेजने के लिए नसरुल्लाह को पाबंद किया गया है. बता दें कि अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान पहुंची हुई है. अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए गुपचुप प्लान बनाया था।
भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. इस बीच अंजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह और उसके कुछ दोस्तों के साथ खाना खाती हुई नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो में अंजू, नसरुल्लाह और उसका दोस्त व ब्लॉगर नोमी खान के अलावा कई अन्य लोग भी एक ही टेबल पर खाना खाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को पाकिस्तानी चैनल के पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने शेयर किया है.
यहाँ भी न्यूज़ पढ़े - अब भी शादी से मुकर रहा ये कपल, क्यों? और पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना कब आ रही है जाने वापस https://www.jalorenews.com/2023/07/Indian-Woman-in-Pakistan%20.html
Pak से लौटने पर जेल जाना पड़ेगा अंजू को, हो सकती है सात साल की सजा, क्या कहता है कानून ,
इससे पहले आए वीडियो में खुश थी अंजू
इससे पहले भी अंजू का नसरुल्लाह के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में अंजू और नसरुल्लाह हरे-भरे पहाड़ों में बैठे दिखे थे, जिसमें अंजू पाकिस्तानी स्टाइल की ड्रेस पहने दिखाई दी थी. उस वीडियो में अंजू सामान्य तरीके खुश लग रही थी और उसके चेहरे पर खुशी भी दिख रही थी. इसके उलट अब सामने आए वीडियो में अंजू की रौनक पूरी तरह गायब दिख रही है.
बुर्के के कारण फिर उठने लगा धर्मांतरण का सवाल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मूल निवासी अंजू (34 साल) का परिवार अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहता है. साल 2007 में उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी जिले में हुई थी, जिससे उसका एक बच्चा भी है. ईसाई धर्म को मानने वाली अंजू एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. इसी दौरान फेसबुक पर उसकी मुलाकातर नसरुल्लाह से हुई थी. दोनों के बीच बातें होने लगीं, जो लव अफेयर में बदल गई. इसके चलते करीब एक सप्ताह पहले अंजू बिना किसी को बताए वीजा लेकर पाकिस्तान चली गई थी. नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के रिमोट इलाके में एक गांव डेरा पीर में रहता है. अंजू का कहना है कि वह नसरुल्लाह के साथ शादी करने पाकिस्तान गई है. हालांकि दोनों ने मीडिया में आई उन खबरों को गलत बताया है, जिनमें अंजू का ईसाई धर्म से इस्लाम में धर्मांतरण करने और फिर नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लेने का दावा किया गया था. अब सामने आए वीडियो में अंजू को बुर्के में बैठे देखकर एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है.
पाकिस्तान में मिली है पुलिस सुरक्षा
पाकिस्तान पहुंचने पर अंजू को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में दस्तावेजों की जांच कर उसे रिहा कर दिया गया था. इसके बाद अंजू और नसरुल्लाह ने कोर्ट के सामने पेश होकर जान को खतरा होने की बात कही थी. कोर्ट के आदेश पर दोनों को पुलिस सुरक्षा दी गई है.
क्या है अंजू-नसरुल्लाह की कहानी?
जानकारी के अनुसार, अंजू की नसरुल्लाह से मुलाकात 2019 में फेसबुक पर हुई थी। वह 20 जुलाई को घर से निकली और अपने पति को बताया कि वह अपने दोस्तों से मिलने जयपुर जा रही है।
अंजू मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना की है और उसका पति उत्तर प्रदेश के बलिया का है दोनों शादी के बाद जयपुर में रह रहे हैं। अंजू के दो बच्चे हैं। महिला के पाकिस्तान जाने के बाद उसके पति ने खुलासा किया कि उन्हें अंजू का फोन आया कि वह लाहौर में हैं और कुछ दिनों में वापस आएंगी।
अंजू व अरविंद के बीच रहता है विवाद
अंजू व अरविंद की शादी वर्ष 2007 में हुई थी। शादी के बाद दोनों आराम से रह रहे थे। लेकिन तीन चार वर्ष से दोनों में विवाद चल रहा था। इसी बीच वह फेसबुक के माध्यम से लाहौर निवासी नसरुल्ला के संपर्क में आ गई। दोस्ती प्रेम में परिवर्तित होने पर वह उसके बुलाने पर पाकिस्तान चली गई। वह अभी खैबर प्रांत के मालाकंड जिले में है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें