Indian Woman in Pakistan पाकिस्तान पहुंची अंजू का निकाहनामा आया सामने, अब भी शादी से मुकर रहा ये कपल, क्यों?
![]() |
Indian-Woman-in-Pakistan |
Indian Woman in Pakistan पाकिस्तान पहुंची अंजू का निकाहनामा आया सामने, अब भी शादी से मुकर रहा ये कपल, क्यों?
दिल्ली ( 25 जुलाई 2023 ) Indian Woman in Pakistan सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू अपने कथित दोस्त नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई. हालांकि अंजू वीजा लेकर वैध तरीके से पाकिस्तान गई थी लेकिन अब उसने वहां धर्म बदलकर उसी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. अंजू ने अपना नाम बदलकर भी फातिमा रख लिया. बेटी की इस हरकत पर अंजू के पिता का दर्द छलका है.
मध्य प्रदेश के टेकनपुर में रहने वाले उसके पिता ने कहा, 'वो हमारे लिए मर गई है.' उन्होंने कहा, 'मुझे किसी बात की कोई जानकारी नहीं है, अब उससे कोई लेना-देना नहीं है वो जो चाहे करे. बेटी के पाकिस्तान चले जाने के सवाल पर पिता ने कहा कि मैं, उसके दिमाग को क्या समझूंगा, मेरी उससे एक साल से बातचीत नहीं हुई थी.
अंजू के पिता ने खत्म किया बेटी से रिश्ता
उन्होंने कहा, जो लड़की अपने बच्चों को छोड़ कर चली गई उससे हमारा रिश्ता खत्म है. पति को तो छोड़िए जिस बेटी ने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया उससे मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है. वहीं उसके वीजा खत्म होने पर देश लौटने के सवाल पर अंजू के पिता ने कहा कि वीजा खत्म हो जाए या फिर वो खुद खत्म हो जाए मुझे अब कोई लेना-देना नहीं है
अब बच्चों को कौन पालेगा: पिता
पिता ने कहा, 'अगर उसे यही सब करना था तो पहले तालाक लेती, सब कुछ यहां से करके जाती, उसने उस लड़के और अपने दो बच्चों की जंदगी भी खराब कर दी है. अब उसके 14 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को पालने के लिए कौन जिम्मेदार होगा.'
डेविड ने बताया कि अंजू ने ऑफिस से घूमने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी ले थी। डेविड ने बताया कि अंजू पहले अपनी बड़ी बहन के पास गोवा जाने वाली थी, लेकिन बजट नहीं बैठ रहा था। इसलिए अंजू ने यह प्लान कैंसिल कर दिया। फिर जयपुर, दिल्ली उनका फिक्स नहीं हो पाया था कि कहां घूमने जाना है। लास्ट टाइम बताया कि वह पंजाब के अमृतसर जा रही।
फिर अंजू ने फोन कर बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई। अंजू के इस कदम से हमें सदमा लगा है। डेविड ने बताया कि अंजू कि उसके बाद से हमसे तो कोई बात नहीं हुई लेकिन उसकी अपने बच्चों से बात हुई है अंजू उन्हें बता रही है कि वह 2 से 3 दिन बाद भारत लौट जाएगी। अंजू के शादी के सवाल पर डेविड ने कहा कि भारत के साथ जो भी गद्दारी करेगा, उसको हम स्वीकार नहीं करेंगे। वो वहीं रहे। हमें जरुरत नहीं है।
जासूसी के आरोपों को पिता ने नकारा
वहीं टेकनपुर में बीएसएफ के हेडक्वार्टर के पास रहने की वजह से पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के लिए बेटी के इस्तेमाल किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, मैं 42 साल से यहीं रहता हूं.
उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों का क्राइम नेचर नहीं है. वहीं गांव के प्रधान ने कहा कि पूरा क्षेत्र अंजू की इस हरकत से शर्मसार है. इसमें अंजू के माता-पिता की कोई गलती नहीं है.
वहीं अंजू के इस तरह घरवालों को छोड़कर जाने से उसके पति, बच्चे व अन्य परिजन बेहद गुस्से में है। अंजू के पति अरविंद ने बताया कि उसे मीडिया के जरिए ही पता चला है कि उसी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है। उसने अपना नाम भी फातिमा कर लिया है। उसकी पत्नी ने सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ धोखा किया है। 14 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को छोडकर एक मां चली गई। ऐसी औरत का विश्वास नहीं किया जा सकता।
उसने वहां जाते हुए भी कई तरह के मनगढंत वीडियो जारी किए। सभी को गुमराह करती रही। कभी कहने लगी कि मैं यहां घूमने आई हूं, कभी कहती कि मैं अपने परिवार के पास वापस जाऊंगी। लेकिन उसने हमें मूर्ख बनाया। मैंने अपनी पत्नी को हमेशा सम्मान दिया। कभी उस पर शक नहीं किया। मैं जल्द ही परिजनों की सलाह लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। उसने मेरा और दो बच्चों का जीवन बर्बाद किया है। बिना तलाक के शादी नहीं की जा सकती।
बच्चों पर पड़ा विपरीत असर
इस मामले में अरविंद ने बताया कि मां के दूर होने से दोनों बच्चों पर विपरीत असर पड़ा है। बेटा छोटा है वह सिर्फ मां की याद कर रहा है लेकिन बेटी समझदार है। वह मां के इस कृत्य से काफी दुखी और विचलित है। उसके मन में मां के प्रति काफी गुस्सा भरा हुआ है। वह नहीं चाहती कि पाकिस्तान से लौटने पर वह मां का चेहरा भी देखे। पत्नी हमें दंड देती रही। उसे कोई माफ नहीं करेंगे।
अंजू ने फातिमा बनकर किया निकाह
पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अंजू ने अपना धर्म बदल लिया है जिसके बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है. शादी जिला अदालत में हुई और अंजू ने इस्लाम अपना लिया है. मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि की. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में करायी गयी जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.
कैसे पाकिस्तान पहुंच गई अंजू
दरअसल अंजू यूपी के कैलोर की रहने वाली है, वो एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और साल 2007 में अरविंद से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में पति के साथ रहती थी.
शादी के बाद अरविंद से उसके दो बच्चे भी हैं. अंजू "फेसबुक के जरिए नसरुल्लाह से संपर्क में आई थी और फिर उनकी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों फोन पर भी बात करने लगे और फिर वो उससे मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. अंजू ने पाकिस्तान जाने के बाद कहा था, 'मैं नसरुल्ला को दो-तीन सालों से जानती हूं. मैंने यह बात अपनी बहन और मां को पहले दिन ही बता दी थी. "
विडियो वायरस किया गया
भारतीय महिला अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए कानूनी तौर पर पाकिस्तान के एक दूरदराज के गांव में गई थीं. अब दोनों ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपर डिर जिले के कोर्ट में शादी कर ली है. इतना ही नहीं, अंजू ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा भी कर लिया और ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया.
दोनों की शादी के बाद उनका पहला वीडियो सामने आया है. दोनों इसमें एक दूसरे के लिए प्यार जताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियों में गाना दिया गया है 'दिल तो मासूम है, दिल तो नादान है.' अपने प्यार के लिए उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली 34 वर्षीय अंजू ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया. वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर पाक पहुंची थी.
अंजू ने कही थी भारत लौटने की बात
हालांकि, बीते दिन सोमवार (24 जुलाई) को ही नसरुल्लाह ने फोन पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि अंजू केवल पाकिस्तान घूमने आई हैं. वह जल्द ही भारत लौट जाएंगी. उनका शादी का कोई इरादा नहीं है. अंजू ने भी एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह लीगल तरीके से पाकिस्तान गई है और जल्द ही भारत वापस लौट जाएगी लेकिन इन सबके बीच अब दोनों ने शादी कर ली है.वहीं वीडियो आने के बाद अंजू का परिवार गुस्से में है। अंजू के धोखे से खफा पति अरविंद अब बदले मूड में दिख रहा है। वह उस पर कानूनी कार्रवाई का विचार कर रहा है। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान से लौटने पर अंजू को जेल जाना पड़ सकता है।
पिता बोला-सनकी है बेटी
अंजू का पैतृक घर एमपी में ग्वालियर के बौना गांव में है। उसके पिता ग्याप्रसाद थॉमस का कहना है कि 20 साल पहले उसकी शादी भिवाड़ी में की थी। अंजू सनकी है। इसलिए उससे ताल्लुक नहीं रखता। अंजू के चाचा बीएसएफ में हवलदार हैं।
दूसरी शादी नहीं कर सकते
एडवोकेट उमाशंकर शर्मा ने बताया कि कोई भी महिला या पुरुष बिना तलाक के दूसरी शादी नहीं कर सकता। अगर वह एक शादी होने के बाद दूसरी करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद धारा 494 में सात सात जेल की सजा का प्रावधान है। साथ ही न्यायालय स्थिति अनुसार जुर्माना लगा सकता है। पाकिस्तान से वापस आने पर अंजू के खिलाफ उसका पति मामला दर्ज करा सकता है। इस तरह उसके यहां आने पर जेल में जाना पड़ सकता है।
परिजनों की सलाह पर कार्रवाई करूंगा
अरविंद ने बताया कि उसे मीडिया के जरिए अंजू के धर्म परिवर्तन कर निकाह का पता चला है। उसने सोची समझी साजिश के तहत धोखा किया है। ऐसी औरत का विश्वास नहीं किया जा सकता। बिना तलाक के शादी नहीं की जा सकती। मैं जल्द ही परिजनों की सलाह लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। उसने मेरा और दो बच्चों का जीवन बर्बाद किया है।
उलझी-सुलझी कहानी
21 जुलाई को अंजू चोरी छिपे घर वालों का गुमराह कर जिस तरह पाकिस्तान पहुंची, उसके बाद उसने पहले बॉर्डर पार करने का वीडियो जारी किया। उसके बाद वहां पहुंचकर सिर्फ घूमने का उद्देश्य बताया। इसके बाद उसके प्रेमी ने सगाई और शादी करने की बात कही। फिर अंजू ने शादी की खबरों का खंडन किया, इस तरह कहानी कभी उलझी तो कभी सुलझी हुई दिखी, लेकिन मंगलवार को कहानी में निकाह हो गया।
शादी के बाद अंजू ने कहा, मैं बहुत खुश हूं
अंजू और नसरुल्लाह ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाहनामा पर हस्ताक्षर किए हैं। अंजू ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है। मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए। अपर दीर जिले के पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुश्ताक खान के अनुसार, अंजू ने कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसके पास एक महीने तक यहां रहने के लिए वैध वीजा है। अंजू 21 अगस्त तक पाकिस्तान में रह सकती हैं, लेकिन अगर वह पाकिस्तान में और रहना चाहती है तो उसे गृह मंत्रालय से अनुरोध करना होगा। जियो ने अपनी रिपोर्ट में अंजू को तलाकशुदा भी बताया है।
अंजू को कोर्ट में किया गया पेश
पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आया है उसमें अंजू को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया है. नसरुल्लाह ने अंजू को कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर कहा कि उसकी सुरक्षा को लेकर वो लोग कोर्ट गए थे. उसने कहा कि अंजू विदेशी है इसलिए उस पर कभी भी हमला हो सकता है,
हालांकि नसरुल्लाह ने ये नहीं बताया कि उस पर हमला कौन कर सकता है. वहीं निकाह को लेकर कहा कि जो अंजू की मर्जी होगी वही होगा, अंजू ना कहेगी तो हमारी शादी नहीं होगी. निकाह कर लेने के दावों पर उसने कहा कि यह सब झूठ है और अफवाह फैलाई जा रही है.
नसरुल्लाह ने निकाह से किया इनकार
हालांकि निकाह के बाद जब नसरुल्लाह से आज तक ने बातचीत की तो उसने शादी की बात से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं नसरुल्लाह ने ये भी कहा कि अंजू (फातिमा) उनकी दोस्त है और वो उससे प्यार नहीं करते हैं. हालांकि इस बीच दोनों का निकाहनामा सामने आया गया जो नसरुल्लाह के दावों पर सवाल खड़ा कर रहा है.
बच्चों से मिलूंगी
अंजू ने कहा कि कल तक मुझे वापस पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है। परसों तक मैं पहुंच जाऊंगी और अपने बच्चों से मिलूंगी। पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह की सूचना को अंजू ने गलत बताते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में फेक सूचनाएं फैला रहे हैं। इस्लाम कबूल करना, निकाह करना मेरे लिए इतना आसान नहीं है।
पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है'
एक ओर जहां पाक मीडिया ने अंजू और उसके प्रेमी नसरुल्लाह की शादी की खबर पर मुहर लगाई है वहीं दूसरी ओर अंजू का कहना है कि निकाह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस्लाम कबूल करना और निकाह करना मेरे लिए इतना आसान नहीं है। अंजू ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि बुधवार 26 जुलाई को उसे पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है और 27 जुलाई तक भारत पहुंच जाऊंगी और अपने बच्चों से मिलूंगी।
2020 में पासपोर्ट बनवाया था पासपोर्ट
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में रह रही अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे पिता के पास हैं। अंजू और अरविंद की शादी 2007 में हुई थीं। अंजू 21 जुलाई को घर से अचानक चली गई थीं। पति अरविंद ने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा।
इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। अंजू के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली हैं। सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। पति से जयपुर की कहकर गई थी। पाकिस्तान अथॉरिटी ने रविवार को भारतीय अथॉरिटी से इस संबंध में जानकारी मांगी, तब हमारे द्वारा जांच की गई है।
कौन है अंजू
बता दें कि अंजू भारत में उत्तर प्रदेश के कैलोर की रहने वाली है. वो एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और साल 2007 में अरविंद से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में पति के साथ रहती थी.
शादी के बाद अरविंद से उसके दो बच्चे भी हैं. अंजू फेसबुक के जरिए नसरुल्लाह से संपर्क में आई थी और फिर उनकी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों फोन पर भी बात करने लगे और फिर वो उससे मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. अंजू ने पाकिस्तान जाने के बाद कहा था, 'मैं नसरुल्ला को दो-तीन सालों से जानती हूं. मैंने यह बात अपनी बहन और मां को पहले दिन ही बता दी थी. "
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें