Monsoon Update Rajasthan: राजस्थान में 27 तक मूसलाधार बारिश, 28 से तापमान 40 के पार
![]() |
Monsoon-Update-Rajasthan |
Monsoon Update Rajasthan: राजस्थान में 27 तक मूसलाधार बारिश, 28 से तापमान 40 के पार
जालोर / जयपुर ( 25 जुलाई 2023 ) Monsoon Update Rajasthan: राजस्थान में मेहरबान मानसून जमकर बरस रहा है। बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सडक़ें दरिया बन गई। कई स्थानों पर दो-दो फीट तक पानी बहा। वहीं निचले इलाकों की कई कॉलोनियों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। बाड़मेर में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर के अलावा अजमेर में 25.2, जैसलमेर में 12, उदयपुर में 5.2, जालोर में 4, सिरोही में 3.5 व श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी बरसात हुई। लगातार हो रही बरिश के कारण सिरोही जिले के 19 बांध ओवरफ्लो चल रहे है।
तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तेज बरसात का दौर अभी जारी रहेगा। केंद्र ने बुधवार के लिए तीन जिले झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ में अतिभारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यहां किसी भी मय जमकर बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार रात 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर शहर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि चूरू, नागौर, चित्तौड़गढ़, बारां, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक, पाली, अजमेर, राजसमंद, दौसा, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
राजस्थान में मानसून की मूसलाधार बारिश अगले दो दिन तक जारी रहेगी और अधिकतर संभागों में असर दिखाई देगा। उसके बाद चार से पांच दिन तक मानसून कमजोर पड़ेगा और कुछेक जिलाें का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो 27 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी और मानसून 5 दिन कमजोर पड़ेगा। उसके बाद फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। उधर, मंगलवार को राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।
40 डिग्री को पार कर सकता है तापमान
राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश के बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री पर आ गया है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम चल रहा है। उधर, 27 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आते ही उमस और गर्मी सताएगी और दिन का तापमान 40 को पार कर सकता है। माना जा रहा है कि मारवाड़ में बारिश का दौर थमेगा और यहां तापमान असर दिखाएगा।
जोधपुर व उदयपुर संभाग पर दिखेगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि 27 जुलाई तक राजस्थान के अधिकतर भागों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। उसके बाद भी बारिश का दौर चलेगा, लेकिन भरतपुर संभाग पर ही असर दिखाई दे सकता है। बाकी संभागों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में ज्यादा कमी दिखाई देगी।
दर्जनों घर पानी में डूबे
राजस्थान में मानसून की बारिश जहां कुछ स्थानों को तरबतर कर रही है, वहीं कई गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। स्थिति यह हो गई कि लगातार बारिश के चलते पानी उतरने की जगह बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लोग अब पलायन करने लगे हैं ताकि किसी सुरक्षित स्थान पर रह सकें। ऐसा ही मामला जालोर जिले के सांगवाड़ा का सामने आया है, जहां पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दर्जनों घर पानी में डूब चुके हैं और लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थान की तलाश में लगे हैं।
स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल तक पानी में डूबे
उपखंड मुख्यालय चितलवाना से महज 7 किलोमीटर दूर सांगड़वा गांव में बारिश के कारण ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर सहित दर्जनों घर पानी से घिर चुके हैं। पानी से घिरे घरों में रहने वाले लोग अपना जरूरी सामान लेकर अन्यत्र शरण ले रहे है। गांव में तीन-तीन फीट तक पानी भर गया है। ग्राम पंचायत मुख्यालय से चितलवाना को जोडऩे वाला सडक़ मार्ग पर भी पानी भरने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
घरों में अनाज तक हो गया खराब
घरों में पानी भरने के कारण अनाज सहित अन्य सामान भी डूबने से खराब हो गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगड़वा के मुख्य प्रवेश द्वार तक पानी पहुंच गया है। विद्यालय के बच्चे दो-दो फीट पानी को पारकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। बाढ़ जैसे हालात बनने के कारण गांव स्थिति भयावह बन रही है। इधर, गांव के कई घरों में बिपरजॉय तूफान के कारण पहले से ही पानी भरा हुआ है। गांव डूब क्षेत्र में बसा होने के कारण पानी निकासी का कोई रास्ता भी नहीं है। वहीं, सोमवार को नर्मदा नहर के नाले से गांव में पानी की आवक जारी थी।
सरपंच ने बताया कि खेतों का पानी नाले में गिर रहा है और नहर रेत से भरी होने के कारण पानी गांव में घुस रहा है। जिसको रोकने के लिए जेसीबी लगाकर नहर को खाली करवाया जा रहा है, ताकि पानी की आवक को रोका जा सके।
रिश्तेदारों के यहां ले रहे शरण
पंचायत प्रशासन ने जिन लोगों के घर डूब गए हैं उन्हें अपने रिश्तेदारों के यहां ऊंचे घरों में शरण लेने को कहा है। सांगड़वा निवासी गिरधारी लाल देवासी ने बताया कि उसका पूरा घर डूब गया है। ऐसे में उसने दूसरे घर में जाकर शरण ली है। बालका राम देवासी ने बताया कि उसका घर पिछले एक महीने से पानी में डूबा हुआ है। ऐसे में ऊंचे स्थान पर शरण लेनी पड़ी है। जसाराम देवासी एवं केसाराम देवासी ने बताया कि बिपरजॉय के बाद से ही गांव के एक बंद पड़े निजी विद्यालय में रह रहे हैं।
नेहड़ क्षेत्र के हालात विकट
नेहड़ क्षेत्र के गांवों में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है। ऐसे में निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर चुका है। सडक़ मार्ग सहित अन्य कच्चे मार्गों पर भी पानी जमा है। कस्बे के नाइयों का वास के कई घर पानी में डूबे हुए हैं। हाडेचा से खासरवी सडक़ मार्ग और हाड़ेचा से डडूसन मार्ग पर 3 फीट पानी जमा होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है।
खुशखबरी जवाई बांध का पानी पहुंचे 53.20 फीट पार
जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा जल श्रोत जवाई बांध का गेज निरन्तर बढ़ रहा है। जवाई बांध में सेई बांध के पानी की आवक निरन्तर बनी होने से जवाई बांध का गेज आज बढ़कर 53.20 फ़ीट हो गया।
JAWAI DAM
Date 25.07.2023
Gauge 53.20 ft
Capacity 5339.20 Mcft
Canal Gauge
At HR 4.40 ft
Pipe. 4.00 ft
Today Rainfall 8mm
Total Rainfall from 01 June to today 851 mm
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें