JALORE NEWS किशन कुमार ने 19वीं बार किया जरूरतमंद प्रसूता को रक्तदान
![]() |
Kishan-Kumar-donated-blood-to-a-needy-maternity-for-the-19th-time |
JALORE NEWS किशन कुमार ने 19वीं बार किया जरूरतमंद प्रसूता को रक्तदान
जालौर ( 26 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता को प्रसव के दौरान तुरन्त रक्त की आवश्यकता पड़ने पर परिजन द्वारा सवेरे 6 बजे सम्पर्क किया गया जिस के दौरान अरुण कुमार मेघवाल के प्रेरणा से कलेक्टरेट में कार्यरत नागरिक सुरक्षा सदस्य किशन कुमार ने तत्काल कार्यस्थल से अस्पताल पहुँच कर प्रसूता को रक्त दिया , जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि इससे पूर्व किशन कुमार ने 18 बार आपातकालीन परस्थितियों में प्रसूता , दुर्घटना में रक्तदान कर चुके हैं , जो मानवता की मिसाल है , यह आज के पीढ़ी के लिये प्रेरणा है युवाओ को ऐसी परिस्थितियों में तत्काल आगे आकर रक्दान करना चाहिए जिससे किसी जरूरतमंद को रक्त प्रदान कर जान बचाई जा सकती है ।
JALORE NEWS Kishan Kumar donated blood to a needy maternity for the 19th time
JALORE (July 26, 2023) JALORE NEWS District Nursing Student Organization, Jalore District President Praveen Kumar Meghwal said that the family admitted to the district hospital in need of immediate blood during delivery was contacted by the relatives at 6 in the morning, during which, with the inspiration of Arun Kumar Meghwal, Kishan Kumar, a civil security member working in the collectorate immediately reached the hospital from the workplace and gave blood to the maternity, District President Meghwal told that before this, Kishan Kumar had donated 1 8 times in emergency situations, pregnant women have donated blood in accidents, which is an example of humanity, this is an inspiration for today's generation.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें