SANCHORE NEWS 290 कार्टन अवैध शराब पकड़ी गुजरात जा रहीं थीं शराब मिनी ट्रक जब्त
![]() |
Liquor-mini-truck-going-to-Gujarat-seized-290-cartons-of-illegal-liquor |
SANCHORE NEWS 290 कार्टन अवैध शराब पकड़ी गुजरात जा रहीं थीं शराब मिनी ट्रक जब्त
सांचौर ( 25 जुलाई 2023 ) SANCHORE NEWS जालोर और बाड़मेर जिले के सरकारी ठेकों की शराब की तस्करी करके गुजरात पहुंचाई जा रही थी। इस दौरान सांचौर पुलिस ने 290 कार्टून शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करके ट्रक को जब्त किया है।
जालोर एसपी मोनिका सेन के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर डीवाईएसपी मांगी लाल राठौड़ के सुपरविजन में सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मय जाब्ते ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करके नेशनल हाईवे-68 पर एक आयशर मिनी ट्रक की तलाशी ली।
जिसमें बैटरी के पानी की बोतलों के 190 कार्टूनों के बीच में छुपाकर रखी राजस्थान निर्मित अवैध देशी मदिरा के 290 कार्टूनों को जब्त कर ट्रक चालक आरोपी पप्पूराम (29) पुत्र भेराराम निवासी सारला पुलिस थाना सेड़वा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से आयशर मिनी ट्रक जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल रामचन्द्र, पूनमाराम, रमेश, अशोक कुमार और एमबीसी जवान मनीषकुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें