Roadways Bus Accident : यहां सड़क किनारे गड्ढे में उतरी जालौर रोडवेज बस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
![]() |
Roadways-Bus-Accident-in-Pali-Rajasthan |
Roadways Bus Accident : यहां सड़क किनारे गड्ढे में उतरी जालौर रोडवेज बस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
पाली ( 27 जुलाई 2023 ) Roadways Bus Accident in Pali Rajasthan : राजस्थान प्रशासन की लापरवाही के कारण आम जनता को भुगतना पड़ रहा है इन दिनों बरसात के मौसम में जगह-जगह पर सडकों बुरी तरह से टूटी चुकीं हैं जिसकी और राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसको लेकर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। यहाँ हादसे जोधपुर से जालौर के बीच में रोहट गाँव में एक बस आते वक्त हुआ है। जिसे कई लोगों की जान भी जा सकती थी। परंतु यहां पर किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
क्या है पुरे मामले जाने
पाली जिले के रोहट-जालोर राजमार्ग पर स्थित बस्सी गांव के निकट एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बस में सवारियों में अफरा- तफरी मच गई। कुछ सवारियों के मामूली चोटे आई। जिनका रोहट के अस्पताल में उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जालोर डिपो की रोडवेज बस जोधपुर से जालोर जा रही थी कि बस्सी गांव के निकट सड़क के किनारे गड्ढे में पानी भरा हुआ था और सड़क पर भी गड्ढे होने के कारण रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। जिससे बस में सवारियों में अफरा- तफरी मच गई। बस में करीब 20 से अधिक सवारियां भरी थी। कुछ सवारियों के मामूली चोटें आई।
घटना के बाद मौके से सभी सवारियों को दूसरी बसों में बैठा कर जालोर की तरफ रवाना किया गया। चोटिल सवारियों को रोहट के अस्पताल में उपचार कराया गया। गनीमत रही कि बस पूरी तरह से पलटी नहीं। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही जैतपुर थाना प्रभारी हनुमान सिंह मय जाप्ता मोके पर पहुंचे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें