BADMER NEWS नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण मे मुख्य आरोपी गिरफतार
![]() |
Main-accused-arrested-in-case-of-gang-rape-with-minor |
BADMER NEWS नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण मे मुख्य आरोपी गिरफतार
बाड़मेर ( 27 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS पुलिस थाना शिव मे नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने मे प्रकरण मे आरोपियो की शीध्र दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार पुलिस थाना शिव द्वारा स्तर पर गठित सयुंक्त टीमो द्वारा आरोपी की तलाश एवं पतारसी करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि पुलिस थाना शिव मे नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने मे प्रकरण मे आरोपियो की शीध्र दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के सुपरविजन मे श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत रामसर के नेतृत्व मे श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी रामाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण :-
दिनांक 21.07.2023 को प्रार्थी द्वारा पुलिस थाना शिव पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी नाबालिग बहन को आरोपी रामाराम द्वारा फोन के माध्यम से गिफ्ट देने के बहाने सड़क कर बुलाकर आरोपी रामाराम व उसके दो सहयोगियों द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर वाहन कैम्पर में बिठाकर ले जाना तथा तीनों द्वारा बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म कर सड़क पर छोड़कर भाग जाना वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही-
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियो की दस्तयाबी हेतु विभिन्न टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत रामसर के नेतृत्व मे श्री रामप्रतापसिंह नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय थाना स्तर पर गठित सयुंक्त टीमो द्वारा आरोपी की तलाश एवं पतारसी करते हुए मुख्य आरोपी रामाराम पुत्र श्री खेराजराम जाति जाट निवासी बांकाणियों का वास मगने की ढाणी पुलिस थाना रीको को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम-
01. श्री रामप्रतापसिंह नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर
02. श्री हरिराम सउनि पुलिस चौकी भिंयाड़ पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर
03. श्री गोपीकिशन हैड कानि 891 वृत कार्यालय चौहटन
04. श्री मालाराम कानि 342 पुलिस थाना शिव
05. श्री देवाराम कानि. 1394 पुलिस थाना शिव बाडमेर
06. श्री महिपालसिंह कानि 1468 पुलिस थाना शिव
07. श्री देराजराम कानि0 1469 पुलिस चौकी भिंयाड़
08. श्री लालाराम कानि 1689 वृत कार्यालय चौहटन
09. श्री अनोपकुमार कानि 1700 पुलिस थाना चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें