Monsoon Update Rajasthan: मौसम विभाग का 28-29 जुलाई को इन 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज गति से चलेंगी हवाएं
![]() |
Monsoon-Update-Rajasthan |
Monsoon Update Rajasthan: मौसम विभाग का 28-29 जुलाई को इन 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज गति से चलेंगी हवाएं
जालौर ( 27 जुलाई 2023 ) Monsoon Update Rajasthan: मौसम लगातार खेल कर रहा है। इस वर्ष मानसून ने सबको खुश कर दिया है। राजस्थान में झूमकर बारिश हो रही है। IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग ने 28-29 जुलाई को राजस्थान के 30 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। तेज गति से हवाएं चलेंगी। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली के गिरने की आशंका है। मौसम केंद्र जयपुर का Prediction है, 28 जुलाई को उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कई जिलों भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पर जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थान पर हल्की सी मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 29 जुलाई को भी उत्तर पश्चिम में उत्तर पूर्व भागों में हल्की से माध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मानसून : राजस्थान में 77 फीसदी ज्यादा बरसात
मानसून की वजह से राजस्थान में अब तक कुल 333 MM औसत बरसात हो चुकी है। जबकि एक जून से 26 जुलाई तक 188 MM बरसात हुई है। जालोर, पाली, सिरोही और राजसमंद जिलों में अब तक 500 MM से ज्यादा बरसात हो चुकी है।
Heavy Rain: बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चुरू, जोधपुर भारी से अति भारी बारिश उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश और उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Orange Alert : नागौर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, कोटा, बारां और जैसलमेर में कहीं-कहीं पर में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान में कहीं कहीं एक या फिर दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है।
Yellow Alert: बाड़मेर, जोधपुर, चूरू, अजमेर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, पाली, राजसमंद, दौसा, भरतपुर, झालावाड़ जिलों के कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
Be Careful In Rainfall: बारिश में रहें सावधान
मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के दौरान कमजोर सरंचनाओं, बिजली की लाइनों और पेड़ से दूर रहें। जलभराव वाली जगहों पर न जाएं। इससे नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। वज्रपात के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
Heavy rainfall Warning: भारी बारिश चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि 27 जुलाई को बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चुरू, जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
28 जुलाई को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई को भी उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 30 और 31 जुलाई को राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
सुकड़ी नदी में गुरुवार शाम को एक बार फिर पानी आने के बाद धुंबडिया बागोड़ा मार्ग बंद
सुकड़ी नदी में गुरुवार शाम को एक बार फिर पानी आने के बाद धुंबडिया बागोड़ा मार्ग बंद हो गया। ऐसे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार गत दिनों सुकड़ी नदी में पानी आने के बाद धुंबडिया बागोड़ा मार्ग पर बनी रपट पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद यह मार्ग 2 दिन तक बंद रहा था। अब आज शाम को सुकड़ी नदी में फिर से पानी आने के बाद यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो गया है। पिछले दिनों बागोड़ा प्रशासन ने इस मार्ग पर बड़े पाइप डालकर उस पर रेत डाली थी, जिससे यह मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ था, लेकिन गुरुवार को ज्यादा पानी आने के बाद पाइप पानी के साथ बह गए। ऐसे में लोगों को अब वापस आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि आकोली बांध का पानी छोड़ने बाद कड़ी नदी में पानी आया लेकिन इस बार पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जवाई बांध में पहुंचे इतना फीट
आज सुबह 27 जुलाई 2023 को जवाई बांध का गेज एक बार फिर बढ़ा, जवाई बांध का गेज आज सुबह 53.85 फिट हो गया है जवाई बांध में धीमी गति से सेई बांध के पानी की आवक लगातार जारी है
JAWAI DAM
Date 27.07.2023
Gauge 53.85 ft
Capacity 5482.85 Mcft
Canal Gauge
At HR 4.40 ft
Pipe. 4.00 ft
Today Rainfall Nil mm
Total Rainfall from 01 June to today 851 mm
एक टिप्पणी भेजें