AAKOLI NEWS आकोली के नदी नालो में उफान मोंगल्डा बांध फिर हुआ ऑवर फ्लो
![]() |
Mongalda-dam-overflows-once-again-in-Akoli-s-river-drains |
AAKOLI NEWS आकोली के नदी नालो में उफान मोंगल्डा बांध फिर हुआ ऑवर फ्लो
जालौर ( 27 जुलाई 2023 ) AAKOLI NEWS आकोली के किसानो कि जीवन रेखा माने जाने वाले आकोली का मोंगल्डा बांध तीसरी बार हुआ ऑवर फ्लो।
मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि आकोली कि सिरोही जिले के अच्छी वर्षा होने से सुकडी नदी तेज आने से किसानो के कुओं का लेवल काभी उपर आऐगा जिससे किसानो की फसल बम्पर होगी जिससे काफी फायदा होगा और मोंगल्डा बांध 6 साल के बाद ऑवर तीसरी बार ऑवर फ्लो होने से क्षेत्र के किसान गदगद फूले नहीं समा रहे हैं है l
ग्रामीणों ने बताया कि इस बांध को बनवाने मे मुख्य भूमिका समाजसेवक पूरणसिंह काबावत व मोटाराम घांची कि रही उनके नेतृत्व में ग्रामीणों ने 2003 से लगातार 10 सालो से प्रयास जारी रखा जिसमे हजारो ज्ञापन दिए और 2 बार ग्रामीणों का प्रतिमंडल जयपुर जाकर सिंचाई मंत्री से मुलाकात की 10 सालो कि कडी मेहनत के बाद 2013 मे 2 करोड़ कि लागत से बांध स्वीकृति हुआ और 2017 मे बांध बनकर हुआ तैयार उसी वर्ष भगवान कि मेहरबानी से बांध हुआ था लबालब तब भी किसानो के खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।
ऐसा ही नजारा इस वर्ष देखने को मिल रहा है क्योंकि लगातार 6 वर्षों से बारिश नहीं होने से क्षैत्र के किसानों के कुओं नलकूपों ट्यूबवेलो का पानी सुख गया था अगर इस वर्ष भी बारिश नहीं होती तो पानी पीने के लिए भी नहीं मिलता अतः क्षैत्र के ग्रामीण खुशी के मारे गदगद है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें