JALORE NEWS गिरकर जो फिर से उठे वहीं विजेता: आचार्य
![]() |
Religion-teaches-us-love-not-hatred-Jainacharya |
JALORE NEWS गिरकर जो फिर से उठे वहीं विजेता: आचार्य
जालौर ( 28 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने जिला कारागार में कैदियों को जीवन बोध कराते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढाव आना स्वाभाविक है। हमें कठिन समय में खुद को संभालना चाहिए।
हमारे पास कोई एक व्यक्ति तो ऐसा होना ही चाहिए जो हमारी गलती पर हमें रोकें -टोके। सही राह दिखाएं। जेल को काल-कोठरी नहीं संभलने का सुधार गृह माने। साध्वी कारूण्य दर्शिता श्री जी ने रोहिणिया चोर की कथा के माध्यम से बताया कि भगवान महावीर की देशना को सुनकर उस चोर का जीवन बदल गया।
धर्म हमें प्रेम सिखाता है नफरत नहीं-जैनाचार्य - Religion teaches us love not hatred - Jainacharya
श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ मे चल रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के अंतर्गत गुरूवार को धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य हार्दिक रत्न सूरिश्वर जी ने कहा कि सभी धर्मों का मूल दया एवं करूणा है। हिंसा किसी भी धर्म में मान्य नहीं है
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री कहा कि सब जीवों को जीने का अधिकार है। किसी को भी किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है। किसी भी धर्म में पशु बलि का उल्लेख नहीं है। कोई भी पंथ, सम्प्रदाय हिंसा की पैरवी नहीं करता। हिंसा एक अमानवीय कृत्य है। देवी -देवताओ के नाम पर किसी जीव की बलि चढ़ाना पाप है। पुण्य की प्राप्ति हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पुण्य का संबंध धर्म से हैं। धर्म की आराधना में हमें लीन रहना चाहिए। मुक्ति पाने का उत्कृष्ट माध्यम भक्ति है।
आध्यात्मिक चातुर्मास के दौरान मांडवला श्री संघ का आयोजक परिवार की ओर से बहुमान किया गया।
गिरकर जो फिर से उठे वहीं विजेता: आचार्य
आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने जिला कारागार में कैदियों को जीवन बोध कराते हुए कहा कि जीवन में उतार-चढाव आना स्वाभाविक है। हमें कठिन समय में खुद को संभालना चाहिए। हमारे पास कोई एक व्यक्ति तो ऐसा होना ही चाहिए जो हमारी गलती पर हमें रोकें -टोके। सही राह दिखाएं। जेल को काल-कोठरी नहीं संभलने का सुधार गृह माने। हमें चिंतन मनन द्वारा अपने जीवन में सुधार करने का संकल्प करना चाहिए।बड़े से बड़े संकल्प आवेश एवं कठिन समय में लिये जाते हैं।
साध्वी कारूण्य दर्शिता श्री जी ने रोहिणिया चोर की कथा के माध्यम से बताया कि भगवान महावीर की देशना को सुनकर उस चोर का जीवन बदल गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें