JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों ने 11सूत्री मांगो को लेकर जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
![]() |
Nurses-personnel-submitted-memorandum-to-the-Chief-Minister-regarding-11-point-demands-to-public-representatives |
JALORE NEWS नर्सेज कर्मियों ने 11सूत्री मांगो को लेकर जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जालोर ( 28 जुलाई 2023) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 26 जुलाई से जनप्रतिनिधि के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैंअगले चरण में आज शुक्रवार को कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष नैन सिंह राजपुरोहित ,पूर्व जिला प्रमुख एव विधानसभा प्रत्याशी 2018 मंजू मेघवाल ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो को नर्सेज की 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मांग पत्र में बताया गया कि वेतन विसंगति, दवाई लिखने का अधिकार, संविदा कर्मी को स्थाई करना, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम एलएचवी, टयूटर का पद्नाम परिर्वतन सहित 11सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपकर नर्सेज कर्मियों की मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग की ,
ज्ञापन देते समय संघर्ष समिती जालौर के पुष्पेंद्र भारती, शहजाद खान वीरमाराम राणा, रमजान खान, ईश्वर लाल नागर, राधे श्याम सोलंकी,, पवन ओझा,,चंपालाल परमार,हुक्माराम सुदेशा , चंपालाल परिहार,करण कुमार,विनोद राठौड़, दिनेश सुखाडिया सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें