BHINMAL NEWS दो प्रसूताओं की जटिल होते हुए भी करवाई नाॅर्मल डिलीवरी
![]() |
Despite-being-complicated-two-obstetricians-got-normal-delivery-done |
BHINMAL NEWS दो प्रसूताओं की जटिल होते हुए भी करवाई नाॅर्मल डिलीवरी
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS दो ऐसी प्रसूताएं जिनके गर्भ में उल्टे बच्चे थे । जिसकी वजह से एक प्रसूता को आबूरोड के दो हॉस्पिटलों में, तो दूसरी प्रसूता को भीनमाल के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन करवाने का । दोनो पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल , जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने दोनो की करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती अंसीदेवी पत्नी लक्ष्मणलाल चौधरी निवासी वाटेरा (पिंडवाड़ा) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर आबूरोड के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे । जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा है । इसी वजह से वहां के डॉक्टर्स ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन का बोला । अन्यथा बच्चे का जान का जोखिम बताया । परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे । अतः गर्भवती महिला को लेकर आबूरोड के ही एक दूसरे हॉस्पिटल गए । वहां भी परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया । अंततः नॉर्मल डिलीवरी की आश लिए परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे । नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिलने पर डॉ एस एस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया । इसके बाद में कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई । जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।
इसी तरह श्रीमती गंगादेवी पत्नी आकाशकुमार माजी राणा निवासी बीटन (भीनमाल) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ले गए । जहां जांच के दौरान पता लगा कि गर्भवती महिला के गर्भ में 2 बच्चे हैं । एक बच्चा सीधा, तो दूसरा बच्चा आड़ा । अतः वहां के डॉक्टर ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन का बोला । परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे । अतः वहां से छुट्टी लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे ।वहां पर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले, डॉ एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया ।
डाॅ भाटी ने बताया कि डिलीवरी करवाते समय पहला बच्चा सीधा होने की वजह से आराम से आ गया । लेकिन दूसरा बच्चा आड़ा था, ऐसी स्थिति में सिजेरियन ऑपरेशन ही एक मात्र रास्ता होता है । किंतु डॉक्टर एस एस भाटी ने अपने कई वर्षो के तजुर्बे और अनुभव की बदौलत बच्चे को गर्भ में ही घूमा कर सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी से जन्म करवाया । वहां मौजूद सभी परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें