JALORE NEWS अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
![]() |
Application-invited-for-admission-of-minority-students-in-minority-boys-hostel |
JALORE NEWS अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
जालोर ( 11 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित अल्पसंख्यक वर्ग के बालक छात्रावास में प्रवेश के लिए कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं, व्यवसायिक संस्थाएं आदि) में अध्ययनरत विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार मेवाड़ा ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के बालक छात्रावास में प्रवेश के लिए ऐसे छात्र पात्र होंगे, जो जालोर शहर से बाहर निवासित है किन्तु जालोर मुख्यालय पर रहकर अध्ययन करने के इच्छुक है तथा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपए तक हो। छात्रावास पूर्णतया निःशुल्क होने के साथ भोजन, गणवेश की सुविधा भी पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध होगा। विद्यार्थी आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज स्थानीय कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर में अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2023 तक डाक अथवा व्यक्तिशः जमा करवाये जा सकते हैं अथवा कार्यालय की ईमेल पर समस्त दस्तावेज सहित प्रेषित किये जा सकते है। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण आवेदन प्रपत्र में अंकित है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें