JALORE NEWS काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
![]() |
Applications-invited-under-Kali-Bai-Bhil-Medhavi-Chhatra-Scooty-Scheme |
JALORE NEWS काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं से 31 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार मेवाड़ा ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, जैन, ईसाई, सिख, बौद्ध एवं पारसी) की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित एवं उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए संचालित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं ने वर्ष 2022-23 में नियमित अध्ययनरत होकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत व केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत प्राप्त किए हो तथा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये तक हैं, वे अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकती है। अल्पसंख्यक वर्ग की वे छात्राएं जिन्होंने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू होने से पूर्व राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त किया है अथवा उनके स्नातक डिग्री के प्रवेश एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के मध्य एक वर्ष या उससे अधिक का अंतराल हो तो वे योजना के तहत पात्र नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में 12वीं की अंकतालिका, राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान एवं पाठ्यक्रम का विवरण मय संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र, मूल निवास व अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना न हो), जन आधार कार्ड, आधार कार्ड एवं दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट minority.rajasthan.gov.in व hte.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें