BHINMAL NEWS भाजपा ने सांवलाराम देवासी को उदयपुर संभाग का सह-प्रभारी बनाया
![]() |
BJP-made-Sanvalaram-Devasi-co-incharge-of-Udaipur-division |
BHINMAL NEWS भाजपा ने सांवलाराम देवासी को उदयपुर संभाग का सह-प्रभारी बनाया
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी को उदयपुर संभाग का सह-प्रभारी बनाया।
भाजपा पार्टी द्वारा देवासी को लगातार पार्टी में आगे बढ़ाने के लिए एवं उनके कद को लेकर क्षैत्र व देवासी समाज में खुशी का माहौल है। सांवलाराम देवासी पूर्व में पालिकाध्यक्ष रह चुके है। प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने अपनी नई टीम में शामिल करते हुए प्रदेश मंत्री बनाया । साथ ही भाजपापार्टी द्वारा जारी हुई संभाग प्रभारी व सह-प्रभारी की सूची में उदयपुर संभाग के सह-प्रभारी के रूप नई जिम्मेदारी सोपीं ।
सांवलाराम देवासी के बढ़ते कद को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षैत्र की जनता देवासी को विधायक के रूप देखना चाहती है। जनता ने स्थानीय नगरपालिका के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य को देखा है । जिसे देख आशा जगी है कि नगरपालिका की तरह विधानसभा का विकास हो सकता है। देवासी लगातार भीनमाल विधानसभा में सक्रिय है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें