JALORE NEWS संयमित जीवन के लिए मर्यादाएं जरूरी-आचार्य हार्दिक
![]() |
Limitations-are-necessary-for-a-restrained-life-Acharya-Hardik |
JALORE NEWS संयमित जीवन के लिए मर्यादाएं जरूरी-आचार्य हार्दिक
जालोर ( 22 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ में आयोजित हो रहे आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत शनिवार को आचार्य विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर जी ने श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहा की मर्यादाएं हमारे जीवन को संयमित एवं संतुलित करती है।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और बड़े बुजुर्गों द्वारा ताकि की मर्यादा ए हमारे जीवन को नियमित, संतुलित और मर्यादित करती है। ये मर्यादाएं हमारे लिए वरदान स्वरुप है। मर्यादाएं हमें सावधान करती हैं। बड़े बुजुर्गो की बात हमें कभी टालनी नहीं चाहिए। बड़े बुजुर्गो का जीवन अनुभवों का खजाना होता है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। आजकल के युवा अपना अधिकतर समय दोस्तों उसके साथ गुजारते हैं। युवाओं को अपना समय घर के बड़े बुजुर्गों को भी देना चाहिए। ये हमारी धरोहर हैं।
धर्म सभा को मुनिराज श्री शुभ मंगल विजय महाराज ने कहा कि हमें पूर्ण समर्पित भाव से अपनी आत्मा को परमात्मा से जोड़ना चाहिए। अपने भावों को उत्कृष्ट और उदात्त करती हुई जीवन जीना चाहिए।
चातुर्मास के तहत रविवार को मंत्र शिरोमणि नवकार महामंत्र का सवा लाख पुष्पो से अनुष्ठान का अनूठा आयोजन होगा। तीर्थ में साध्वी श्री आनंद श्री सहित 64 साधु -साध्वी चातुर्मास आराधना कर रहे हैं।पधारे हुए सभी अतिथियों का भंडारी परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।
हम सब एक हैं -
आचार्य श्री ने धर्मसभा को कहा कि हमें इच्छा, संप्रदाय और पंथ में नहीं बंटना है। आपसी बंटवारा हमें कमजोर करता है।। आपसी विवादों से असामाजिक तत्व जडे जमाने लगते हैं। हमें एकजुट होकर प्रभु महावीर की वाणी का अनुसरण करना चाहिए। महावीर ने समभाव के साथ रहने की प्रेरणा दी हैं। नवकार जितने वाला व्यक्ति हमारा साधर्मिक है। हमें सबको साथ लेकर चलने की जरुरत है। आज वही समाज तरक्की और विकास करता है जो संगठित होकर आगे बढ़ता हैं
धर्मसभा में चम्पालाल भण्डारी , सुरेश जैन, भैरूमल सोलंकी , विनोद शाहजी, पारसमल सोलंकी , बाबुलाल बोहरा, मुलराज भण्डारी , किशोरचंद चौधरी, कान्तिलाल भण्डारी , धमेन्दकुमार आबुरोड़, राजेशकुमार पारख, हीराचंद भण्डारी इत्यादि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें