JALORE NEWS कोटा के जिला कलेक्टर द्वारा अनियमित और मनमाने तरीके से निलंबित की कड़ी निंदा की मांग
![]() |
Demand-for-strong-condemnation-of-irregular-and-arbitrary-suspension-by-District-Collector-of-Kota |
JALORE NEWS कोटा के जिला कलेक्टर द्वारा अनियमित और मनमाने तरीके से निलंबित की कड़ी निंदा की मांग
जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS शिक्षा अधिकार कानून की पालना और मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्यों से अपनेआप को अलग करने वाले सदभावी शिक्षकों को कोटा के जिला कलेक्टर द्वारा अनियमित और मनमाने तरीके से निलंबित करने के गैरकानूनी कृत्य की राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने कड़ी निंदा की है और मांग की है कि निलंबित किए गए समस्त शिक्षकों को तुरंत बहाल किया जाए ।
शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग तथा महामंत्री उपेन्द्र शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह खेदजनक है कि कोटा जिला कलेक्टर अपने आप को कानून और नियम कायदों से ऊपर मानकर चल रहे हैं। कलेक्टर ने निलंबित किए गए शिक्षकों को निलंबन काल के दौरान अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर जिले से बाहर मुख्यालय आवंटित किए हैं और साथ ही शिक्षा निदेशकों के लिए अनुचित निर्देश जारी किए हैं। इससे प्रतीत होता है कोटा जिला कलेक्टर बौखला गए हैं और कानून और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना करने वाले शिक्षकों को अनुचित तरीके से दंडित कर अपनी कुंठा को शांत करना चाहते हैं। शिक्षक संघ (शे) के संघर्ष संयोजक पोखर मल ने चेतावनी दी है कि राज्य के शिक्षक कलेक्टर की ऐसी तानाशाही और अनुचित कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य, जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह मंडलावत, संरक्षक दलपत सिंह आर्य, ओमप्रकाश खंडेलवाल व जिला मंत्री गोविंद सिंह राव ने राज्य सरकार और जिला कलेक्टर कोटा को आगाह किया है कि इन अनुचित एवं अनियमित आदेशों को निरस्त नहीं किया गया तो राज्यभर में शिक्षकों द्वारा विरोध किया जाएगा। यदि आदेश निरस्त नहीं हुए तो राज्य के सभी जिलों में विरोध स्वरूप कलेक्टर के पुतलों का दहन किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने फिर स्पष्ट किया है कि राज्य के शिक्षक सार्वजनिक शिक्षा की रक्षा के लिए शिक्षा अधिकार कानून की पालना करते हुए बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें