JALORE NEWS जिले में मानसून की बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन सहित सभी पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर
![]() |
District-Collector-gave-instructions-to-district-and-block-level-officers-through-VC |
वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश - District Collector gave instructions to district and block level officers through VC
जालोर ( 18 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जिले में मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के कारण जिले के बांध, तालाब व अन्य जल स्त्रोत वर्तमान में भरे हुए है इसलिए आगामी दिनों में होने वाली मानसून की बारिश को देखकर आपदा प्रबंधन सहित सभी प्रकार की पूर्व तैयारियाँ को योजना बनाकर सुनिश्चित करें।
उन्होंने बिपरजॉय के दौरान आपदा प्रबंधन, रेस्टोरेशन, सहायता सहित अन्य कार्यों में मुस्तैदी से कार्य करने पर जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून को देखते हुए जवाई, आकोली, बांडी, सांगी, खारी व जैतपुरा से प्रभावित होने वाले ग्रामों में बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक करते हुए पानी आने से पूर्व सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत टीमों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में बहने वाली नदियों के बहाव क्षेत्र में जिन स्थानों पर कटाव से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के डायवर्ट होने की संभावना है, उन स्थानों पर झाड़ियों व बबूल की कटाई करें वही रपट व पुलिये में फंसे कचरे व बबूल को हटाकर बहाव क्षेत्र के मार्ग को दुरूस्त करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, रसद, पशपालन, परिवहन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व तैयारी के लिए किये जाने वाले कार्यों एवं अपेक्षाओं के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।
बैठक में नियंत्रण कक्ष की स्थापना, सूचनाओं का आदान-प्रदान, जर्जर सरकारी भवनों का चिन्हीकरण, नदी व पानी भराव वाले क्षेत्रों में विद्युत लाईन, ट्रांसफार्मर, पोल, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, खाद्यान्न व पेट्रोलियम पदार्थ का रिजर्व स्टॉक सहित ट्रक, ट्रैक्टर, क्रेन, जेसीबी सहित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए जन जागरूकता के साथ-साथ विद्युत तार व खंभों से बारिश के दिनों में दूर रहने के लिए आमजन को जागरूक करने की बात कही गई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने अनुभव साझा करते हुए आवश्यक तैयारियों एवं संसाधनों के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.एल.मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील रतनानी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें