JALORE NEWS स्वीप गतिविधि के तहत ईवीएम- वीवीपैट की प्रक्रिया समझाकर मतदाताओं को किया जागरूक
![]() |
Voters-made-aware-by-explaining-the-process-of-EVM-VVPAT-under-sweep-activity |
JALORE NEWS स्वीप गतिविधि के तहत ईवीएम- वीवीपैट की प्रक्रिया समझाकर मतदाताओं को किया जागरूक
जालोर ( 18 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिलेभर में स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जालोर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आहोर, जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतितिविधियों के तहत मतदाताओं का ईवीएम-वीवीपैट प्रक्रिया का अवलोकन करवाने के साथ ही उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन व सी-विजिल एप इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई तथा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। इसी प्रकार 1 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं तथा शेष रहे मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा व निजी आईटीआई जसवंतपुरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ईवीएम के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया समझाने के साथ बैलेट यूनिट पर इच्छित उम्मीदवार को मतदान करने के उपरांत वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची का अवलोकन कर अपने दिए गए मत की पुष्टि करने के संबंध में जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें