JALORE NEWS जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
![]() |
District-Congress-Committee-President-was-welcomed-grandly |
JALORE NEWS जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
जालौर ( 31 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS कस्बे के निकटवर्ती गांव आकोली में सोमवार को मेघवाल समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर में नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत एवं बहुमान किया गया।
कांग्रेस पार्टी युवा नेता रूपाराम मेघवाल ने बताया कि भंवरलाल मेघवाल वर्तमान में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष नियुक्त किये गए। जिनके स्वागत के लिये मेघवाल समाज द्वारा कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व नवनियुक्त पार्टी सदस्यों द्वारा रामदेव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मेघवाल ने राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई राहत शिविर आयोजित कर हर वर्ग को महंगाई से राहत दी है । इस अवसर प्रदेश कांग्रेस पार्टी सदस्य सवाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही गरीबो के हितों के लिये कार्य किया है।आहोर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने आने वाले चुनावों देखते हुये हर पार्टी बूथ को मजबूत करने को कहा। इस कार्यक्रम में पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष आम सिंह परिहार ने भी कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया।
इस अवसर पर पुराराम मेघवाल,भूराराम रांगी,पोलाराम लुकडा,जयनारायण परिहार,ललित दहिया, सरपंच राजेन्द्र कुमार मेघवाल,सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्वतंत्र पत्रकार टीलाराम सिंधल बिबलसर, विसाराम,गोपाल देवासी,लक्ष्मण,अचलाराम, मोहनलाल गहलोत छगन दास बोस,मोहनलाल लोहार सहित कई कांगेस सदस्य व मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें