JALORE NEWS राजसुगम सेवा संस्थान के ’’शिक्षा में सहयोग’’ अभियान के तहत बांटी शिक्षण सामग्री - सामाजिक सरोकार
![]() |
Educational-material-distributed-under-Rajsugam-Seva-Sansthan-s-cooperation-in-education-campaign-social-concern |
JALORE NEWS राजसुगम सेवा संस्थान के ’’शिक्षा में सहयोग’’ अभियान के तहत बांटी शिक्षण सामग्री - सामाजिक सरोकार
जालोर ( 7 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में सहायता के लिए राजसुगम सेवा संस्थान की ओर से चलाए जा रहे ’’शिक्षा में सहयोग अभियान’’ के तहत शुक्रवार को सांथू गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगन वाडी केन्द्र में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
आंगनवाडी केन्द्र में राजसुगम संस्थान की सचिव रविना कुमारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता विमला सहायिका लक्ष्मीदेवी के हाथों बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षा का महत्व समझाया और शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं को अपील की कि वे अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजकर पढाई करावे।
उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पास कोई ऐसा बच्चा हो जो स्कूल नहीं जा रहा हो उसका नाम आंगनवाडी केन्द्र या आस पास की स्कूल में लिखवाने के लिए बच्चों के माता पिता को प्रेरित करें। रविना कुमारी ने बताया कि संस्थान की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री यथा नोटबुक, स्लेट, पेन, पेंसिल आदि वितरित की जा रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढाई अनवरत रखने में कुछ मदद मिल सके। आंगनवाडी केन्द्र में शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें