JALORE NEWS माता को दान देने से घर में पवित्रता, पत्नी को दान देने से घर में शांति - मुनिराज श्री आनन्द मंगल विजय महाराज
![]() |
Purity-in-the-house-by-donating-to-the-mother-peace-in-the-house-by-donating-to-the-wife |
JALORE NEWS माता को दान देने से घर में पवित्रता, पत्नी को दान देने से घर में शांति - मुनिराज श्री आनन्द मंगल विजय महाराज
जालोर ( 7 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS विवेक किसी भी जीवन को परिभाषित करता है। व्यक्ति के जीवन का उत्थान एवं पतन उसके विवेक में छुपा है। बिना विवेक एवं विनय के व्यक्ति हर जगह ठोकरे खाते है। और विवेक पूर्वक कार्य करने वाला व्यक्ति सर्वत्र मान, सम्मान एवं सफलता पाता है। और यह विवेक स्वाध्याय एवं सद् संगति से आता है। नंदीश्वर द्वीप तीर्थ में आयोजित आध्यात्मिक "यातुर्मात में चल रही प्रवचन-माला के अन्तर्गत गुरुवार को आचार्य भगवंत धोविजय हार्दिक रत्न सूरिश्वरजी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।
श्रीमती लीला देवी चम्पालाल जी भण्डारी परिवार द्वारा आयोजित चातुर्माल के अन्तर्गत हर रोज प्रवचन-माला आयोजित की जा रही है। धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि उदार व्यक्ति सबको पसन्द आता है। इसलिए हम अपने जीवन में उदारता के गुण को धारण करे। साथ ही धर्म अनुष्ठान एवं भक्ति पूरे भाव से करे। तभी हर अनुष्ठान एवं भक्ति सफल होगी। क्योंकी -प्रभु भाव के मुर्ख होता है। भाषों से ही तो मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।
सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री आनन्द मंगल विजय महाराज ने दान की महत्ता पर प्रकाश डाला। दान के प्रकार की चर्चा करते हुए मुनिराज ने कहा कि माता को दान देने से घर में पवित्रता, पत्नी को दान देने से घर में शांति का संचार होता है। शत्रु को दान देने से . वैर-भाव खत्म होता है। और नौकर को दान देने से व्यापार में वृद्धि होती है। गुरूजन (सज्जन) का दान देने से धर्म की प्राप्ति होती है) एवं स्वजनों को दान देने से मैती भाव में वृद्धि होती है।
आयोजक परिवार के श्री ललित भण्डारी ने बताया कि 7 जुलाई से एक चातुर्मास के दौरान हर शुक्रवार, शनिवार रविवार को युवा भाई, बहिनों का संस्कार शिविर तीर्थ स्थित कल्याण भवन में आयोजित होंगें। 15 से 140 वर्ष आयुवर्ग के भाई-बहिनो को मुनि-भगवंत एवं साध्वी भगवत धर्म एवं जीवन के सूत्र बतायेंगें। शिविर के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
. धर्मसभा के दौरान संघ पूजन का लाभ लेने वाले लायार्थी श्रा आकचंद मीठालाल जी सालेचा परिवार-सरत वालों का भारी परिवार द्वारा बहुमान किया गया। अंत में आयोजक भण्डारी परिवार ने सभी का आभार व्यक्ति किया। और प्रभावना वितरित की गई। कार्यक्रम का संगीतमय संचालन (संचालन) तेजसिह राठौड नेविया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें