PAK में परिवार और बॉयफ्रेंड... दोनों कहानी फेक, जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ी गई लड़की की खुली पोल, नया आया मामले सामने चौंकाने वाला क्या है जाने
![]() |
Family-and-boyfriend-in-PAK-both-the-story-is-fake-girl-caught-from-Jaipur-airport |
PAK में परिवार और बॉयफ्रेंड... दोनों कहानी फेक, जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ी गई लड़की की खुली पोल, नया आया मामले सामने चौंकाने वाला क्या है जाने
जयपुर ( 29 जुलाई 2023 ) India-Lahore Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत आने और भारत की अंजू के पाकिस्तान जाने की चर्चा देश में खत्म नहीं हुई थी कि अब राजस्थान से एक और चोंकाने वाला मामला सामने आ गया. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिग अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए बिना किसी दस्तावेज के जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जवानों ने नाबालिग को हिरासत में लेकर उसे जयपुर एयरपोर्ट पुलिस थाने को सौंप दिया.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जाने के लिए टिकट खरीदने के दौरान पकड़ी गई नाबालिग लड़की ने कई खुलासे किए हैं. पहले उसने पुलिस को बताया था कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है और तीन साल पहले उसकी बुआ उसे अपने साथ यहां ले आई थी. तब से वह सीकर के पास श्रीमाधोपुर में रह रही है. पाकिस्तान में लाहौर के पास उसका परिवार रहता है. इसलिए वह पाकिस्तान जाने के लिए यहां पर आई थी.
यहाँभभी न्यूज़ पढ़े राजस्थानी युवती बनाकर रहा थी https://www.jalorenews.com/2023/07/Rajasthani-girl-caught-wanting-to-go-to-Pakistan-without-passport.html
भारत में बिना पासपोर्ट वीजा पकड़ी गई एक ओर पाकिस्तानी लडकी, पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी तब नाबालिग ने एक और बात पुलिस से कही थी कि वह पाकिस्ता में उसका बॉयफ्रेंड रहता है. उसने बताया था कि एयरपोर्ट पर आकर क्या-क्या बोलना है. कैसे बात करनी है, लेकिन वह पकड़ी गई. नाबालिग के पास से पुलिस को पासपोर्ट और दूसरा कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला था. इसके बाद सीकर में रहने वाले परिवार से संपर्क किया गया था.
तब सामने आया कि नाबालिग की बताई सारी कहानी झूठी हैं. न तो उसका परिवार पाकिस्तान में रहता है और न ही कोई बॉयफ्रेंड पाकिस्तान में है. सारी की सारी बातें झूठी हैं. उसने यह सब केवल लोकप्रियता पाने के लिए किया है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू की खबरें पढ़ कर, उनसे जुड़े वीडियो देखकर उसे भी ऐसा कुछ करने का ख्याल आया, इसके बाद वह सीकर से बस में बैठी और फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ गई.
श्रीमाधोपुर नहीं रतनपुरा की रहने वाली नाबालिग
जयपुर शहर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया है कि नाबालिग लड़की सीकर जिले के रतनपुरा गांव की रहने वाली है. पहले वह श्रीमाधोपुर में रहने की बात कह रही थी. पुलिस ने उसके परिजनों को थाने बुलाया था. तब लड़की ने जो बताया उससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए. उसने बताया कि वह सीमा और अंजू केस से काफी प्रभावित हुई है. जब उसने देखा कि सीमा और अंजू के बारे में पूरे देश को पता है. पूरा देश उन्हें जानता है. इसलिए उसने भी फेक पॉपुलैरिटी पाने के लिए यह सब नाटक किया. ताकि वह भी फेमस हो जाए. फिलहाल, पुलिस नाबालिग लड़की से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि वह सच बोल रही है या इस बार भी झूठ बोल रही है.सबसे खास बात तो यहाँ है कि लेकिन जो शुरुआती जानकारी मिल रही है, वो बेहद चौंकाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि लड़की एक फौजी की बेटी है.
क्या है अंजू और सीमा हैदर का मामला
भिवाड़ी की रहने वाली अंजू कुछ दिनों पहले जयपुर घूमने जाने का बोलकर घर से निकली थी. पति को बिना बताए वह वाघा बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई और यहां पर उसने सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने नसरुल्लाह से जाकर निकाह कर लिया. उसे 90 दिन का वीजा मिला है. अंजू पहले झूठ बोलती रही की वह पाकिस्तान केवल घूमने के लिए आई है. उसका निकाल करने का कोई इरादा नहीं है. बाद में अंजू और नसरूल्लाह के प्री-वेडिंग शूट सामने आया और निकाह की बात सामने आ गई. फिलहाल यह मामला काफी चर्चा में है.
दूसरी ओर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर दोनों देशों में जमकर चर्चा है. सीमा हैदर फर्जी तरीके से अपने चार बच्चों को लेकर नोएडा में अपने प्रेमी जो अब पति बन चुका है उसके साथ नोएडा के रबूपुरा गांव में किराए के मकान में रह रही है. सीमा के पास से मिले पासपोर्ट और अन्य कागजातों को पाकिस्तान एंबेसी भेजा गया है. कहा जा रहा है कि सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्ता डिपोर्ट किया जाएगा.
12वीं की टॉपर रही है नाबालिग
पूछताछ में पता चला कि जो नाबालिग लड़की पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए लाहौर जाना चाहती थी। वह पढ़ाई में काफी होशियार है। 12वीं क्लास में वह अपने स्कूल की टॉपर रही है। पढ़ाई में इतनी होशियार लड़की आखिर कैसे एक पाकिस्तानी नागरिक के झांसे में फंस गई। यह जानकर सब हैरान हैं।
कई लड़कियों से दोस्ती है पाकिस्तानी युवक की
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि वह पिछले एक साल से लाहौर निवासी असलम से बात करती है। उसने यह भी बताया कि उसकी कई सहेलियां भी असलम से बातें करती हैं। ऐसे में पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल को जब्त किया है। यह पता लगाया जा रहा है कि और कितनी लड़कियां हैं जो पाकिस्तानी युवक से बातें करती हैं। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच कर रही है।
अंजू का वीडियो दिखाता था आरोपी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि इरफान खान अपनी नाबालिग दोस्त को अंजू का वीडियो भी दिखाया था. और यह कहा था कि अंजू आ गई है तो तुम भी आ जाओ. साथ ही वह उसे ऑनलाइन नमाज पढ़ना भी सिखाया करता था. यही नहीं यह बात भी सामने आई है कि दोनों अपनी चैटिंग रोजाना डिलिट कर दिया करते थे.
फिलहाल पुलिस, मोबाइल डाटा रिकवरी करने में जुटी है. यह बात भी सामने आई है कि इरफान खान ने नाबालिग दोस्त की अपनी मां से भी बात करवाई थी. लड़की का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
यह मामला तब सामने आया जब एक नाबालिग लड़की को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि वह लाहौर में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. हालांकि एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर पर पाकिस्तान का टिकट मांगने के दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड अलर्ट हो गए और उससे पूछताछ शुरू कर दी.
लड़की के फोन की जांच पर यह पता चला कि वह लाहौर के एक लड़के इरफान नाम के लड़के के संपर्क में थी. उसने बताया कि पिछले एक साल से वह इस लड़के से बात कर रही है. यही नहीं उसकी और भी कई दोस्त भी इस लड़के के संपर्क में हैं.
असलम का असली नाम इरफान खान
पाकिस्तान जाने को कोशिश करने वाली नाबालिग लड़की के मामले में यह बात सामने आई है कि असलम लाहोरी नाम के लड़के से उसकी चैटिंग हुआ करती थी, इरफान खान के रूप में उसका असली नाम सामने आया है. पाकिस्तान जाने की कोशिश के दौरान लड़की ने बस मे दो लोगों की मदद ली थी.
असलम लाहोरी इरफान के दोस्त का दोस्त है. इरफान ने असलम के नाम से ही सोशल मीडिया पर अपनी आईडी बनाई थी. इसमें एक अन्य लड़की जो मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है, और वह जयपुर जिले के चोमू शहर की रहने वाली है और साथ में पढ़ाई करती थी. इसी मुस्लिम लड़की ने जादू-टोना करवाया. साथ ही उसने उसे नमाज भी पढ़ना सिखाया.
क्या है पूरा मामला
लड़की ने पुलिस को पहले बताया कि वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली है. इसके बाद महिला केंद्र से भी महिलाओं को बुलाकर लड़की से पूछताछ की गई. पूछताछ में सामने आया कि लड़की सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि लड़की की इंस्टाग्राम पर लाहौर के एक युवक से दोस्ती हुई थी. असलम लाहोरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती को लगभग एक साल हो चुका है. लड़की ने बताया कि मेरी स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी उस लड़के की दोस्ती है. पाकिस्तान के युवक ने ही लड़की का ब्रेनवाश किया और एयरपोर्ट पर जाकर उसे क्या बोलना है सिखाया था. लड़की का मोबाइल सीज कर लिया गया है. लड़की के मोबाइल को चैक किया जाएगा.
वहीं इस पूरे मामले में लड़की के घरवालों को सूचना दे दी गई है. वे लोग भी लड़की के डॉक्युमेंट लेकर जयपुर आने वाले हैं. उन्हे भी पता नहीं है कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी. लड़की पढ़ाई में बेहद होशियार बतायी जा रही है और उसने हाल ही में बारहवीं क्लास पास की है. जानकारी में ये सामने आया कि लड़की के पिता फौज में है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक साल पहले ये लड़की कैसे पाकिस्तानी युवक के संपर्क में आई और युवक के संपर्क में और कौन कौन लड़कियां थी इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें