PALI NEWS भारत पीपल रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित , पौधा- रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत
![]() |
Honored-with-Bharat-Peepal-Ratna-Award-2023 |
PALI NEWS भारत पीपल रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित , पौधा- रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत
पाली ( 31 जुलाई 2023 ) PALI NEWS पर्यावरण जागरूकता व समाज सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहें पिछले कई वर्षों से पौधा-रस्म प्रणेता के नाम से पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति एक पौधा मिशन शिवगंज संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज को आज "रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन" द्वारा ऑनलाइन माध्यम सें "भारत पीपल रत्न अवार्ड 2023" से सम्मानित किया गया हैं।
इस सम्मान सें अकादमी के साथ- साथ,परिवार और मित्रों में आज उत्साह का माहौल हैं और इस सम्मान से पूरा मारवाड़ गोंडवाड राजस्थान गौरवन्वित महसूस कर रहा हैं और सभी शहर वासियों ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को ढेर सारी शुभकामनायें दी साथ ही रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक और सीईओ पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह पर्यावरणविद ने भी फ़ोन करके शुभकामनाओं के साथ पर्यावरण जागरूकता क्षेत्र जन्मदिन, पुण्यतिथि,शादी समारोह में पौधा-रस्म अपनाकर भारतीय संस्कृति के लिए सराहनीय बताया और उत्साह पूर्वक कार्य जारी रखने की सलाह दी साथ ही इस सम्मान के लिए शुभकामनायें भी दी,आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हो,आप विलुप्त गौरेया संरक्षण का प्रोजेक्ट " गौरेया आओ ना, बच्चों में अच्छे संस्कारो के लिए इको गुड हैबिट पौधा रस्म, व पौधौ के संरक्षण के लिए इको एक्सरसाईज इंवेट सहारनीय है पुरी टीम का आभार व्यक्त किया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें