BADMER NEWS एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे 15 माह से फरार 5000 रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
![]() |
In-the-case-thereof-NDPS-Act-a-criminal-absconding-for-15-months-with-a-reward-of-Rs-5000-arrested |
BADMER NEWS एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे 15 माह से फरार 5000 रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
बाड़मेर ( 4 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले धोरीमन्ना पुलिस ने एमडी और स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस के डर से 14 माह से अलग-अलग जगह पर फरारी काट रहा था। इसपर बाड़मेर एसपी ने 5 हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री सुभाषचन्द खोजा, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवी सहाय मीणा के सुपरविजन में श्री सुखराम विश्नोई उप निरीक्षक थानाधिकारी धोरीमना के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 125/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में वांछित 5000/रूपये के इनामी अपराधी गुणेशाराम पुत्र रूपाराम जाति विशनोई निवासी कावो की बेरी रोहिला पुर्व पुलिस थाना धोरीमना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 04.04.2022 को कस्बा धोरीमना में जब्त मादक पदार्थ के प्रकरण मे स्मैक सप्लायर गुणेशाराम पुत्र रूपाराम जाति विशनोई निवासी कावो की बेरी रोहिला पुर्व पुलिस थाना धोरीमना जो पिछले 15 माह से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित की जाकर तलाश पतारसी की गई, विशेष टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुए वांछित मुलजिम गुणेशाराम को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई। आरोपी लम्बे समय से फरार होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 5000 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
पुलिस टीमः-
01.श्री सुखराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना
02.श्री केशाराम हैड कानि. 94 पुलिस थाना धोरीमन्ना
03.श्री भुपेन्द्रसिह कानि 522 डीएसटी बाडमेर
04.श्री जगाराम कानि. 1420 डीएसटी बाडमेर
05.श्री जगदीश कानि. 581 पुलिस थाना धोरीमन्ना
06.श्री जयराम कानि 1146 पुलिस थाना धोरीमन्ना
07.श्री सरदाराराम ेकानि 833पुलिस थाना धोरीमन्ना
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें