JALORE NEWS औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
![]() |
Information-about-various-schemes-given-in-Industrial-Promotion-Camp |
JALORE NEWS औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 जुलाई 2023 ) जिला उद्योग केन्द्र, वाणिज्य विभाग एवं जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर स्थानीय पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया गया है l
जिसमें जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य विभाग से महाप्रबंधक संग्रामाराम देवासी द्वारा विस्तार से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डा.भीमराव अंबेडकर स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, युवा उत्साह प्रोत्साहन स्कीम इत्यादि विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर 6 से 9 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान का लाभ लेने के बारे में बताया गया ।
उन्होंने बताया कि इस हेतु ऑनलाइन आवेदन कर संबंधित बैंक से 25 लाख रुपए तक ऋण पर 8 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त करने हेतु योजना पर प्रकाश डाला। जिला उद्योग केंद्र द्वारा अब व्यवसायियो हेतु भी स्कीम के अंतर्गत अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार 19 को रानीवाड़ा, 20 सांचोर व 25 को आहोर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें अधिक से अधिक व्यापारियों को आने का आहान किया। शिविर में तेज जलुथालिया द्वारा बैंकों का ग्राहकों से सम्पर्क कर ऋण आवेदन तैयार करने का अनुरोध किया गया । जालोर नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानंद भट्ट द्वारा बैंक एवं योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर श्यामलाल बोहरा, रतनलाल अग्रवाल, प्रवीण माली, हितेश माली, नारायणलाल जांगिड़, भवरू खां, जितेंद्र परमार, श्यामसुंदर जैन, गौतमचंद संघवी, विजयकांत शर्मा, अमित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, भूरे खां, मोहनलाल माली सहित कई व्यापारी व उद्यमी उपस्थित रहे। बैंक के महाप्रबंधक महेश शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक नेनाराम सुधार, कुशलराज सोलंकी व मोहम्मद सद्दीक ने शिविर में अपनी सेवा दी । कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र त्रिवेदी वरिष्ठ प्रबंधक ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें