JALORE NEWS डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत डिजिटल प्रोग्राम के बारे में दी जायेगी जानकारी
![]() |
Information-will-be-given-about-digital-program-under-Digital-India-week |
JALORE NEWS डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत डिजिटल प्रोग्राम के बारे में दी जायेगी जानकारी
जालोर ( 4 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS भारत सरकार द्वारा माह जुलाई 2023 में आयोजित होने वाले डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत जिले में सरकार के विभिन्न डिजिटल प्रोग्राम के बारे में जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों के लिए प्रयोग किये जाने वाले डिजिटल इण्डिया प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि डिजिटल इंडिया सप्ताह के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी.) जालोर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, आईआरएडी प्रोजेक्ट के प्रभारी अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य व महिला महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर अपने अधीनस्थ संस्थान व कार्यालय से कार्मिकों, विद्यार्थियों, लाभार्थियों व सदस्यों एच को निर्धारित प्रारूप में डेटा संकलन डिजिटल इण्डिया वीक की वेबसाइट पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवानते हुए इससे संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें