BHINMAL NEWS मास्टर प्लान में आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया ज्ञापन
![]() |
Memorandum-given-to-register-objection-in-master-plan |
BHINMAL NEWS मास्टर प्लान में आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया ज्ञापन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नगरपालिका के वार्ड नं 4 व 7 के सैकड़ों लोगों ने पार्षद बगाराम मेघवाल के नेतृत्व में मास्टर प्लान में आपत्ति दर्ज करवाने को लेकर अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नंबर 4 व 7 में उक्त भूमि पर करीब 40 वर्षो से निवासरत लोगों को नगरपालिका मास्टर प्लान के तहत स्पेशल जॉन मे डाल दिया गया है । जबकि उक्त भूमि पर करीब 1000 घर निवासरत है और यह भूमि आबादी भूमि में भी दर्ज है । यहां पर पक्की सड़कें बनी हुई है, रोड लाइट लगी हुई है एवं नालिया भी बनी हुई है । यहां पर 1975 से करीब सैकड़ों लोगों के पास में पट्टे बने हुए हैं । उसके बावजूद भी इस भूमि को स्पेशल जॉन में डाल दिया गया है ।
जो कि यहां पर स्थानीय निवासरत लोगों के साथ में सरासर अन्याय है । इसलिए इस मास्टर प्लान में संशोधन करते हुए उक्त भूमि को वापस आबादी भूमि में दर्ज करने हेतु लोगों ने उपखंड अधिकारी व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें