BHINMAL NEWS जुंजाणी: नरेगा मजदूरों को दी बैंक की योजनाओं की दी जानकारी
![]() |
Junjani-NREGA-workers-were-informed-about-the-schemes-of-the-bank |
BHINMAL NEWS जुंजाणी: नरेगा मजदूरों को दी बैंक की योजनाओं की दी जानकारी
भीनमाल ( 5 जुलाई 2023 ) भीनमाल के निकटवर्ती जुंजाणी में भारतीय रिजर्व बैंक एव क्रिसिल फाउडेशन मनी वाइज वित्तीय साक्षरता के तत्वाधान में जुंजाणी पंचायत में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
फील्ड समन्यवक रमजान मेहर ने बताया कि नरेगा स्थल पर लोगों को डिजिटल लेनदेन, एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पेटीएम, यूपीआई आदि के बारे जानकारी दी। उन्होंने लोगों को डिजिटल बैंकिंग के फ्रॉड से बचने के बारे में भी जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक लोगों को घरद्वार सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने लोगों को बचत खाता खोलने, खाते के संचालन खाते के साथ आधार लिंक करने, एटीएम के संचालन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी दी। लोगों को बैंक के मोबाइल एप के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी भावा राम , डिम्पल सैन,बैंक बीसी लाखा राम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें