BHINMAL NEWS पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा
![]() |
Pawan-Jain-Padmavat-was-awarded-the-title-of-Digambar-Jain-Yuva-Ratna |
BHINMAL NEWS पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत उज्जैन जिले के बड़नगर में गणिनी आर्यिका चिन्मय माताजी एवं आर्यिका विप्रभमति माताजी के पावन सानिध्य में आयोजित चातुर्मास कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया गया ।
इस दौरान समस्त दिगम्बर जैन समाज बड़नगर द्वारा पवन जैन पदमावत को "दिगम्बर जैन युवा रत्न" की उपाधि से नवाजा गया। पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है, जो सबके लिए किसी भी प्रकार के बिना भेदभाव से कार्य करते है। बड़नगर के दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अजीत टोंग्या ने बताया कि पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि उनके द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, अनीति एवं अन्याय के विरुद्ध किए गए कार्यों और समाजसेवा के लिए प्रदान की गयी है ।
पत्रकार मनीष टोंग्या ने कहा कि एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने जाते हैं। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं। डाॅली दीदी ने कहा कि पवन जैन पदमावत ने अपने कार्यो की बदौलत निरंतर जैन समाज को गौरवान्वित किया। आर्यिका चिन्मय माताजी ने पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा जाने पर मंगल आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर बड़नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, अशोक गोधा, अजीत टोंग्या, नरेन्द्र जैन निधि, देवेन्द्र टोंग्या, संजय बिलाला, जितेन्द्र कासलीवाल, गुणवंत टोंग्या, संजय पाटनी, अंकित जैन सूरत, पत्रकार मनीष टोंग्या सहित बड़नगर के समस्त दिगम्बर जैन समाज के समाज गण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें